Abhishek Sharma Half Century Sister Celebration: आईपीएल 2024 का 69वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए थे. इसलिए इस मैच का श्रेय अभिषेक शर्मा को भी जाता है. अभिषेक की बहन कोमल शर्मा भी इस मैच को देखने पहुंची थीं. भाई-बहन का अनोखा प्यार अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


भाई के अर्धशतक पर जश्न मनाते दिखीं कोमल शर्मा
दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक जड़ा. जिसके बाद अभीषेक शर्मा अपनी बहन की ओर इशारा करते दिखे. उनकी बहन कोमल शर्मा ने भी अर्धशतक के जश्न में भाई पर प्यार लुटाया, जिसे कैमरामैन ने कैद कर लिया. इस भाई-बहन की जोड़ी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी इस पर कमेंट कर रहे हैं.






इस रिकॉर्ड में अभिषेक ने कोहली को छोड़ा पीछे
इस मैच में अभिषेक शर्मा ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभिषेक ने अब तक 41 छक्के लगाए हैं, जबकि कोहली ने आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 38 छक्के लगाए थे. अभिषेक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में 150 से ज्यादा छक्के लगाने वाली दूसरी टीम भी बन गई है.


अभिषेक शर्मा का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
23 साल के लेफ्ट-हैंडेड बल्लेबाज अभिषेक ने पंजाब किंग्स के सामने सिर्फ 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 66 रन बनाए. उनकी धमाकेदार पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. अभिषेक पूरे आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अब तक 13 मैचों में 467 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट 209.42 का रहा है. अभिषेक ने इस सीजन अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं.


यह भी पढ़ें: IPL 2024: मई के महीने में बदली बेंगलुरु की किस्मत, राजस्थान का बिगड़ा खेल; एलिमिनेटर में होगी दोनों की भिड़ंत