SRH vs RCB: 'चैन की नींद आएगी...', हैदराबाद को हराने के बाद आरसीबी कप्तान का बयान वायरल
IPL 2024: SRH और RCB के बीच आईपीएल का 41वां मैच खेला गाय. इस मैच में बेंगलुरु को जीत मिली. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऐसी बात कही, जो अब वायरल हो रही है.
Faf du Plessis: आईपीएल 2024 का 41वां मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में था. सनराइजर्स का ये 8वां मैच था, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स का ये 9वां मैच था. लगातार कई हार का मुंह देखने के बाद बेंगलुरु को 9वें मुकाबले में जीत मिली. इस जीत के बाद बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि आज रात चैन की नींद आएगी.
फाफ- "आज रात चैन की नींद आएगी"
आईपीएल में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रनों से मिली जीत के बाद डु प्लेसीस ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा- "पिछले दो मैचों में हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है. हैदराबाद ने 270 से ज्यादा रन बनाए थे, हमने 260 रन बनाए. कोलकाता के खिलाफ भी हम सिर्फ 1 रन से हारे थे. हम काफी समय से करीब पहुंच रहे थे, लेकिन जीत दर्ज करना जरूरी है ताकि टीम में आत्मविश्वास पैदा हो. आज रात अच्छी चैन की नींद आएगी."
View this post on Instagram
डु प्लेसीस ने आगे कहा, "आप टीम में सिर्फ बातों से आत्मविश्वास नहीं जगा सकते. आप दिखावा नहीं कर सकते. आत्मविश्वास सिर्फ प्रदर्शन से मिलता है."
वहीं, डु प्लेसीस इस बात से भी खुश हैं कि सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि दूसरे बल्लेबाज भी रन बना रहे हैं. उन्होंने कहा, "आईपीएल में हर टीम बहुत मजबूत है. अगर आप 100% नहीं देते हैं तो आपको हार का सामना करना पड़ता है. अब ज्यादा बल्लेबाज रन बना रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले हाफ में सिर्फ विराट ही रन बना रहे थे. रजत पाटीदार का अब रन बनाना टीम के लिए बहुत अच्छा है."
सनराइजर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स स्कोरकार्ड
हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पर 8वां मैच खेलने उतरी थी. इस मैच में बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 206 रन बनाए और हैदराबाद को 207 रनों का लक्ष्य दिया. इस पारी में रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 20 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
जवाब में हैदराबाद लड़खड़ाती नजर आई. सनराइजर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स ने यह मैच 35 रनों से जीत लिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: शतक जड़ने के बाद भी अपने नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड कर गए ऋतुराज गायकवाड़, कोई नहीं चाहेगा ऐसा