SRH Playing 11: पैट कमिंस और ट्रेविस हेड के आने से खतरनाक दिख रही सनराइजर्स हैदराबाद, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन
IPL 2024, SRH Playing 11: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेलेगी. जानिए इस मैच में SRH की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
IPL 2024, SRH Playing XI: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. लीग का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेलेगी. जानिए इस मैच में SRH की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
ट्रेविस हेड और पैट कमिंस के आने से मज़बूत दिख रही हैदराबाद
आईपीएल 2024 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने कई नए खिलाड़ियों को खरीदा. फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस पर काफी बड़ा दांव लगाया. हालांकि, कमिंस और उनके साथी ट्रेविस हेड के आने से टीम काफी मज़बूत दिख रही है. इस सीजन टीम हर विभाग में काफी सॉलिड दिख रही है.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर राहुल त्रिपाठी और चार नंबर पर एडम मार्करम बैटिंग कर सकते हैं. चारों ही बल्लेबाज टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं और अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं.
इसके बाद विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद मैच फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. दोनों अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं सात और आठ नंबर पर शाहबाद अहमद और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी खेल सकती है. दोनों अच्छी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बैटिंग भी कर सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग की बात करें तो कप्तान पैट कमिंस के साथ उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार एक्शन में दिख सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार.
यह भी पढ़ें-
IPL 2024: इस खिलाड़ी ने पैट कमिंस और सनराइजर्स हैदराबाद को मुश्किल में डाला, अचानक बदला अपना फैसला