IPL 2024: इस सीजन इन 5 गेंदबाजों ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट गेंद, लिस्ट में दिल्ली का गेंदबाज टॉप पर
IPL 2024: इस सीजन आपने देखा होगा कि बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद कई गेंदबाज ऐसे हैं, जिनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा रहा है.
IPL 2024 Most dot balls: इस आईपीएल में दर्शकों को खूब चौके-छक्के और विकेट देखने को मिल रहे हैं. इस सीजन रनों को लेकर कई रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं. इस सीजन आपने देखा होगा कि बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद कई गेंदबाज ऐसे हैं, जिनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा रहा है. जानिए इस सीजन किन पांच गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकी हैं.
डॉट बॉल फेंकने वाले टॉप 5 गेंदबाज
- खलील अहमद
- कगिसो रबाडा
- जसप्रीत बुमराह
- तुषार देशपांडे
- ट्रेंट बोल्ट
खलील अहमद
सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में खलील अहमद पहले नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 8 मैचों में 31 ओवर फेंके हैं. खलील ने इन 8 मैचों में 87 डॉट बॉल फेंकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने 280 रन देकर 10 विकेट भी लिए हैं.
कगिसो रबाडा
सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की सूची में कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 8 मैचों में 32 ओवर फेंके हैं. रबाडा ने इन 8 मैचों में 83 डॉट बॉल फेंकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने 273 रन देकर 10 विकेट भी लिए हैं.
जसप्रीत बुमराह
सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले बॉलर्स की फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 7 मैचों में 28 ओवर फेंके हैं. बुमराह ने इन 7 मैचों में 79 डॉट बॉल फेंकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने 167 रन देकर 13 विकेट भी लिए हैं. फिलहाल जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप भी है.
तुषार देशपांडे
सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तुषार देशपांडे चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 7 मैचों में 26 ओवर फेंके हैं. तुषार ने इन 7 मैचों में 69 डॉट बॉल फेंकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने 216 रन देकर 6 विकेट भी लिए हैं.
ट्रेंट बोल्ट
सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की सूची में ट्रेंट बोल्ट पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 7 मैचों में 24 ओवर फेंके हैं. बोल्ट ने इन 7 मैचों में 68 डॉट बॉल फेंकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने 177 रन देकर 7 विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें: