IPL 2024 Unavailable Players: इस सीजन अब तक 13 खिलाड़ी बाहर, मुंबई ने 17 साल के अफ्रीकी गेंदबाज पर लगाया दांव
IPL 2024: आईपीएल 2024 पहले अब तक कुल 13 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है. आइए जानते हैं पूरी लिस्ट.
![IPL 2024 Unavailable Players: इस सीजन अब तक 13 खिलाड़ी बाहर, मुंबई ने 17 साल के अफ्रीकी गेंदबाज पर लगाया दांव IPL 2024 Unavailable Players total 13 players are out till now including Shami Suryakumar and others IPL 2024 Unavailable Players: इस सीजन अब तक 13 खिलाड़ी बाहर, मुंबई ने 17 साल के अफ्रीकी गेंदबाज पर लगाया दांव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/1e623f7ffc7881c8747af36e096fd4c71711104188804582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2024 Unavailable Players: आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के बीच खेला जाएगा, जिसमें अब सिर्फ कुछ घंटों का ही वक़्त बाकी रह गया है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कुल 13 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. हम आपको इन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो अब तक बाहर हो चुके हैं.
बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय और विदेशी दोनों तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं. भारतीय खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज मौजूद हैं, जो आईपीएल के पिछले सीज़न में पर्पल कैप विजेता रहे थे. बाहर होने वाले खिलाड़ियों ने लखनऊ सुपर जायंट्स से लेकर मुंबई इंडियंस तक, कई टीमों की मुश्किलें बढ़ाई हैं. मुंबई इंडियंस ने दिलशान मदुशंका की जगह दक्षिण अफ्रीका के 17 वर्षीय क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया.
चेन्नई सुपर किंग्स को लगे दो झटके
चेन्नई की टीम को आईपीएल 2024 से पहले दो बड़े झटके लगे. टीम के ओपनर बैटर डेवोन कॉन्वे अंगूठे की चोट के चलते बाहर हुए हैं. कॉन्वे करीब 8 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. कॉन्वे सीएसके के मुख्य ओपनर थे. इस सीज़न कॉन्वे की जगह रचिन रविंद्र को ओपनिंग पर मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा श्रीलंकाई पेसर मथिशा पथिराना भी चोट के चलते बाहर हुए हैं. पथिराना को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई. हालांकि दोनों के रिप्लेसमेंट का कोई एलान नहीं हुआ है.
लखनऊ से बाहर हुए वुड
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. इंग्लिश पेसर ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते अपना नाम वापस लिया है. वुड की जगह लखनऊ ने वेस्टइंडीज़ के शमार जोसेफ को टीम में शामिल कर लिया है.
गुजरात को लगा तिहरा झटका
गुजरात टाइटंस को तिहरा झटका लगा है. टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी टखने की इंजरी के चलते पूरे सीज़न से बाहर हो चुके हैं. शमी की जगह संदीप वॉरियर को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा टीम के विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड टूर्नामेंट के शुरुआती 1 या 2 मैचों से बाहर रहेंगे. ऑस्ट्रेलियाई बैटर शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का फाइनल खेल गुजरात से जुड़ेंगे. इसके अलावा टीम को तीसरा झटका रॉबिन मिंज के रूप में लगा. रॉबिन की जगह बी आर शरथ को गुजरात ने टीम में शामिल कर लिया है. रॉबिन बाइक एक्सीडेंट में घायल हुए.
कोलकाता भी हुई दोहरे झटके का शिकार
कोलकाता नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के दो प्लेयर्स ने झटका दिया. इंग्लिश खिलाड़ी जेसन रॉय और गस एटकिंसन ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. राय ने वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए आईपीएल से बाहर होने का फैसला किया. केकेआर ने जेसन रॉय की जगह फिल सॉल्ट और गस एटकिंसन की जगह श्रीलंका के दुश्मंथा चमीरा को टीम में शामिल किया है.
राजस्थान से भी 2 खिलाड़ी बाहर
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को भी आईपीएल 2024 में दो बड़े झटके लगे. टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा इंजरी के चलते बाहर हो गए. कृष्णा ने इंजरी के चलते पिछला सीज़न भी मिस किया था. इसके अलावा एडम जम्पा भी बाहर हो गए. जम्पा की जगह टीम ने तनुष कोटियन को शामिल किया है.
दिल्ली के हैरी ब्रूक ने लिया नाम वापस
दिल्ली कैपिटल्स को इंग्लैंड के स्टार बैटर हैरी ब्रूक के रूप में बड़ा झटका लगा है. ब्रूक को दिल्ली ने आईपीएल 2024 के लिए 4 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन निजी कराणों के चलते उन्होंने अपना नाम वापस से लिया.
मुंबई को लगे तीन झटके
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले तीन झटकों का सामना किया. सबसे पहले तो स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव की इंजरी से टीम की टेंशन बढ़ाई. सूर्या ने जनवरी में हार्निया की सर्जरी करवाई. हालांकि सूर्या पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं. इसके अलावा टीम को तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरनडॉर्फ और दिलशान मदुशंका के रूप में बड़े झटके लगे.
ये भी पढे़ं...
डेब्यू मैच में RCB की खटिया खड़ी करने का दम रखता है ये खिलाड़ी, बल्ले और गेंद से मचाएगा बवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)