(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2024: हार्दिक नहीं तो कौन बनाएगा गुजरात को चैंपियन, 3 खिलाड़ियों के पास है कप्तान बनने का चांस
IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कौन करेगा, क्योंकि उन्हें लगातार शुरुआती दोनों सीज़न के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में शामिल हो चुके हैं.
Gujarat Titans Next Captain: आईपीएल के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. 19 दिसंबर, को दुबई में अगले आईपीएल सीज़न के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, और उसी ऑक्शन के लिए ट्रेड विंडो का आखिरी दिन 26 नवंबर को था. इसका मतलब अगर आईपीएल की कोई टीम किसी खिलाड़ी को रखना, छोड़ना, किसी खिलाड़ी से बदलना, या किसी अन्य टीम के साथ कैश में ट्रेड करना चाहती है, तो उसके लिए एक डेडलाइन निर्धारित की जाती है, और आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए 26 नवंबर डेडलाइन घोषित की गई थी.
गुजरात से मुंबई गए हार्दिक पांड्या
इस बार के ट्रेड में आईपीएल इतिहास का एक सबसे बड़ा और लोकप्रिय ट्रेड हुआ, जिसकी चर्चाएं पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया पर चल रही थी. आईपीएल 2022 में अपना सफर शुरू करने वाली गुजरात टाइटन्स की टीम ने अपने उस कप्तान हार्दिक पांड्या को रिलीज़ कर दिया, जिसने पहले सीज़न में ही उन्हें चैंपियन बनाया था, और दूसरे सीज़न में भी फाइनल तक आसानी से लेकर गए थे. हार्दिक पांड्या अब वापस अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में चले गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कौन करेगा? आइए हम आपको 3 बेस्ट विकल्प बताते हैं, जो गुजरात का कप्तान बन सकता है.
अब कौन बनेगा गुजरात का नया कप्तान?
केन विलियमसन: ऑक्शन से पहले तक गुजरात की टीम में कप्तानी का सबसे अच्छा विकल्प केन विलियमसन हैं, जिन्हें कप्तानी का बहुत ज्यादा अनुभव है. वह न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, और कई बार अपनी टीम को आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट्स में भी लेकर गए हैं. इसके अलावा केन को आईपीएल में भी कप्तानी का खूब अनुभव है. उन्होंने अपनी पुरानी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए काफी कप्तानी की है. वह दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनकी कप्तानी ने कई बार दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों को काफी प्रभावित किया है. ऐसे में गुजरात के पास केन विलियमसन के रूप में एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है.
राशिद खान: अफगानिस्तान के एक स्पिन ऑलराउंडर की गुजरात की टीम में काफी अहम भूमिका है. गुजरात की टीम में पिछले दो सालों से राशिद उप-कप्तान भी हैं. उन्होंने हार्दिक की अनुपस्थिति में कई बार गुजरात की कप्तानी भी की है. लिहाजा, ऐसा भी संभव है कि गुजरात की टीम राशिद को अपना मुख्य कप्तान बना सकती है.
शुभमन गिल: अगर गुजरात की टीम किसी भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है, तो उनके पास शुभमन गिल के रूप में एक अच्छा विकल्प हैं, जो बल्ले से तो पिछले करीब एक साल से कहर बरपा रहा है. हालांकि, उनके पास कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन क्रिकेट के दिग्गज उन्हें भारत का भी भविष्य कप्तान बोलते हैं. गुजरात ने हार्दिक को भी कप्तान बनाकर सभी को हैरान कर दिया था, क्योंकि हार्दिक के पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था, लेकिन उन्होंने पहली बार में ही टीम को चैंपियन बना दिया था. ऐसे में गुजराज ठीक उसी तरह से शुभमन गिल को भी अपना नया और युवा कप्तान बना सकती है.