Mark Boucher on Rohit Sharma: आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. फैंस अभी से इस टूर्नामेंट को लेकर पूरे जोश में हैं. हालांकि इस टूर्नामेंट और मिनी ऑक्शन से ठीक पहले 5 बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने फैंस को उस वक्त चौंका कर रख दिया था जब उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाने की घोषणा की थी. फ्रेंचाइजी के इस फैसले से फैंस काफी नाराज हुए थे और यह जानना चाह रहे थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? इसी सवाल का जवाब मुंबई के हेड कोच मार्क बाउचर ने दिया है और बताया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा से कप्तानी ली गई और हार्दिक को नया कप्तान बनाया गया.


क्यों रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया गया
स्मैश स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर बात करते हुए मार्क बाउचर ने बताया कि ‘मेरे अनुसार यह एक क्रिकेटिंग फैसला था. हमने हार्दिक को बतौर खिलाड़ी टीम में वापस लाने के लिए विंडो पीरियड देखा. मुंबई के लिए यह बदलाव का समय है. ज्यादातर भारतीय फैंस यह समझ नहीं पाते हैं और वह काफी भावुक हो जाते हैं. पर भावानों को इन सब से दूर रखना पड़ता है. यह सिर्फ एक क्रिकेटिंग फैसला था. इससे रोहित का बेस्ट निकल कर आएगा. वह क्रीज पर जाकर अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेंगे और रन बनाएंगे.’


हार्दिक पांड्या के पास शानदार कप्तानी स्किल्स
मार्क बाउचर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की स्किल्स की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘वह मुंबई इंडियंस के हैं. वह दूसरे फ्रेंचाइजी में गए जहां उन्होंने पहले साल ही खिताब अपने नाम किया और दूसरे साल रनर अप रहे. यह बताता है कि उनके पास कप्तानी के कमाल का कमाल का स्किल्स है.’


आपको बता दें कि आईपीएल 2023 तक हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आए थे. हालांकि आईपीएल 2024 के पहले ट्रेडिंग विंडो में पांड्या को मुंबई की टीम ने वापस बुलाया और उन्हें टीम की कमान संभालने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है.


यह भी पढ़ें: AUS vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, टी20 वर्ल्ड कप टीम की तस्वीर भी साफ