IPL 2024: रोहित की पैरवी से सरफराज खान की मुंबई इंडियंस में होगी एंट्री? जानिए कैसे बना समीकरण
IPL 2024, Mumbai Indians: टेस्ट क्रिकेट में ड्रीम डेब्यू के बाद अब सरफराज खान आईपीएल में धमाल मचाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबर है कि वह मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं.
IPL 2024, Mumbai Indians, Sarfaraz Khan: टीम इंडिया के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. आईपीएल 2024 के आगाज़ में अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं और सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियंस का कैंप ज्वाइन नहीं किया है. खबर है कि मंगलवार को सूर्या फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए. रिपोर्ट की मानें तो सूर्यकुमार आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर भी हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो फिर सरफराज खान की किस्मत खुल सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव 24 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पायेंगे. वह ‘स्पोर्ट्स हर्निया’ की सर्जरी के बाद उबरने और ‘रिहैबिलिटशेन’ के लिए बेंगलुरु स्थित एनसीए में थे. दिसंबर से क्रिकेट से बाहर रहे सूर्यकुमार का मंगलवार को एनसीए में फिटनेस टेस्ट भी कराया गया. कहा जा रहा है कि वह इस टेस्ट में फेल हो गए. हालांकि, अब गुरुवार को एक बार उनका फिटनेस टेस्ट होगा.
It seems Suryakumar Yadav might not be fully fit to play #IPL2024! If he is ruled out, who should Mumbai Indians bring in as his replacement? Sarfaraz Khan? #MI
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) March 19, 2024
इस तरह सरफराज खान की होगी मुंबई इंडियंस में एंट्री ?
हैरानी की बात यह रही थी कि आईपीएल 2024 की नीलामी में सरफराज खान को किसी भी टीम में नहीं खरीदा था. वह ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि सरफराज मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं. अगर ज़रूरत पड़ती है तो सरफराज मुंबई इंडियंस में सूर्यकुमार की जगह ले सकते हैं.
कहा जा रहा है कि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज की पैरवी कर दी है. अब अगर सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर होते हैं तो सरफराज उनकी जगह मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, सूर्यकुमार इस सीजन खेलेंगे या नहीं, इसका पता गुरुवार को ही पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें-