कुछ घंटों में शुरू होगा क्रिकेट का मेला, KKR और RCB में कौन करेगा खेला?
IPL 2025, KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला किंग कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB और पिछली बार की चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR के बीच रखा गया है.

IPL 2025, KKR vs RCB: बस कुछ घंटों में लगने वाला है IPL 2025 का मेला. 65 दिन लंबे इस मेले में 10 टीमें 74 मैच तक जमकर करेंगी खेला. 25 मई के दिन पता चलेगा कि पुराने ही किसी सूरमा ने इस ट्रॉफी को अपना बनाया या फिर चैंपियन बना कोई नया नवेला. आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 18 नंबर वाली जर्सी के धूम धकाड़े के साथ होगा. पहला ही मुकाबला किंग कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB और पिछली बार की चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR के बीच रखा गया है. इस बार भी किंग खान की KKR का लक्ष्य बड़ा ही क्लियर है. चौथी बार विजेता बनना है. उधर RCB को पहले खिताब का इंतजार खत्म करना है.
RCB की बैटिंग- विराट कोहली, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, कप्तान रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल के साथ काफी मजबूत नजर आ रही है. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे बड़े नाम हैं. उधर KKR की टीम की सबसे बड़ी ताकत है उसके ऑलराउंडर सुनील नरेन और आंद्रे रसेल. इसके अलावा बैटिंग में कप्तान अजिंक्य रहाणे, क्विंटन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे धुरंधर हैं. आखिर में वरुण चक्रवर्ती अपने चक्रवात से विरोधियों के लिए चक्रव्यूह तैयार करेंगे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो KKR और RCB के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि 14 मुकाबलों में बेंगलुरु को जीत मिली है. RCB का KKR के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 221 रन का है, जबकि KKR ने RCB के खिलाफ 222 रनों का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.
कोलकाता और बेंगलुरु दोनों टीमें जीत से शुरुआत करना चहेंगी और दुआ रहेगी कि शाम 7.30 बजे से वक्त पर मैच शुरू हो और पूरे 20 ओवर का मुकाबला हो. ऐसा इसलिए क्योंकि रनों की बारिश पर विराम लगाने के लिए Eden Gardens में बारिश का साया मंडरा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

