IPL 2025 Captains Full List: आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहले मेगा ऑक्शन के दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी. अब कई टीमों को नया कप्तान भी मिल गया है. अब फैंस बस आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 मार्च के आखिरी हफ्तों में शुरू होगा. ऐसे में यहां जानें किस खिलाड़ी को किस टीम की कप्तानी मिली है.
सभी फ्रेंचाइजी के कप्तानों की लिस्ट
- चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी गई.
- सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस को आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कमिंस की कप्तानी में खेला था. ऐसे में हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में भी पैट कमिंस को कप्तानी सौंप दी है.
- राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन आईपीएल 2021 से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में राजस्थान ने आईपीएल 2025 में भी कप्तानी सैमसन को ही सौंपी है.
- मुंबई इंडियंस: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी थी. हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे.
- गुजरात टाइटन्स: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी थी. ऐसे में गिल आईपीएल 2025 में भी गुजरात की कप्तानी करेंगे.
- लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए राहुल को खरीद लिया है. जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को अपनी टीम का कप्तान घोषित किया.
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2022 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान थे. लेकिन अब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए खरीद लिया है. जिसके बाद बेंगलुरु ने अपनी टीम की कप्तानी रजत पाटीदार को सौंप दी है.
- पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी है. बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी जीती थी.
- दिल्ली कैपिटल्स: आईपीएल 2025 के लिए अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केएल राहुल या अक्षर पटेल टीम की कप्तानी कर सकते हैं.
- कोलकाता नाइट राइडर्स: आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जिताई थी. इसके बाद भी कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया. फिर पंजाब किंग्स ने अय्यर को खरीद लिया. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तानी के संकट से जूझ रही है और अब तक इस फ्रेंचाइजी ने कप्तान का ऐलान नहीं किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कोलकाता की कप्तानी वेंकटेश अय्यर को सौंपी जा सकती है.