IPL 2025 Retention Live: CSK, मुंबई और RCB समेत सभी 10 टीमों ने जारी की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, पंत-राहुल-अय्यर रिलीज
IPL 2025 Retention Live Updates: आज सभी टीमें अपनी अपनी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी. यहां जानें रिटेंशन से जुड़े सभी अपडेट.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का फैसला किया है. केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को रिटेन किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी और ट्रेविस हेड को रिटेन किया है.
राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिटेन नहीं किया है. राजस्थान ने आईपीएल 2025 के लिए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर और संदीप सिंह को रिटेन किया है.
गुजरात टाइटंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. गुजरात ने आईपीएल 2025 के लिए शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन, राशिद खान और शाहरुख खान को रिटेन किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है. लखनऊ ने निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मयंक यादव, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई को रिटेन किया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया गया है. दिल्ली ने सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है. दिल्ली ने आगामी सीजन के लिए अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ट्रस्टन स्टब्स और कुलदीप यादव को रिटेन किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. चेन्नई ने रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, एमएस धोनी और मथीशा पथिराना को रिटेन किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है. ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ी भी रिलीज कर दिए गए हैं.
पंजाब किंग्स ने काफी हैरान करने वाला फैसला लिया है. पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है. पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया है. ये दोनों खिलाड़ी अनकैप्ड हैं.
रोहित शर्मा- 16.30 करोड़ रुपये
जसप्रीत बुमराह- 18 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव- 16.35 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या- 16.35 करोड़ रुपये
तिलक वर्मा- 8 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया है.
एक टीम ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है.
कोई भी टीम पांच से ज्यादा कैप्ड खिलाड़ी रिटेन नहीं कर सकती है.
कोई भी टीम दो से ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन नहीं कर सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन करेगी. कप्तान श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क को रिलीज किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2025 की ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे स्टार खिलाड़ी दिखेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करेगी. वहीं नमन धीर को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया जाएगा.
खबरों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीषा पथिराना और एमएस धोनी को रिटेन करेगी. धोनी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किए जाएंगे.
बीते दिन से रिटेंशन को लेकर कई हैरान करने वाली खबरें सामने आई हैं. कभी बताया गया कि चेन्नई सुपर किंग्स रविंद्र जडेजा को रिलीज कर देगी, तो किसी रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋषभ पंत, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी भी रिलीज कर दिए जाएंगे. खैर, अब बस कुछ देर में सब क्लियर हो जाएगा. कुछ ही देर में सभी टीमें अपनी अपनी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देंगी.
ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को लेकर पिछले कई दिनों से खबर थी कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स रिटेन नहीं करेगी. हालांकि, ताजा रिपोर्ट बिल्कुल अलग है. क्रिकबज की मानें तो केकेआर रसेल को रिटेन करेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ बने रहना नहीं चाहते हैं. वहीं खबर यह भी है कि चेन्नई सुपर किंग्स ऋषभ पंत को लेना चाहती है. यह भी कहा जा रहा है कि पंत चेन्नई के अगले कप्तान बन सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं है. मैनेजमेंट पावरप्ले में राहुल की धीमी बल्लेबाजी से पिछले सीजन कई मैचों में खफा हुआ था. इसी वजह से लखनऊ ने राहुल को रिटेन नहीं करने का फैसला किया है.
रिटेंशन को लेकर कई ऐसी खबरें आई हैं, जिससे पूरी दुनिया हैरान है. हालांकि, अब तमाम अफवाहों के खत्म होने और आधिकारिक घोषणा होने में सिर्फ दो घंटे से कम समय बाकी है. आज शाम पांच बजे तक सभी टीमें अपने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देंगी.
आईपीएल 2025 की ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों के रिलीज किए जाने की खबर है. इसमें दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा, आरसीबी के मोहम्मद सिराज, कोलकाता नाइट राइडर्स के श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल व लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल शामिल हैं. मुंबई इंडियंस भी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रिलीज करने वाली है.
रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी सीजन के लिए निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया है. वहीं केएल राहुल खुद टीम से अलग हो गए हैं.
अब बस कुछ घंटों में ही रिटेंशन को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. बीसीसीआई ने इसके लिए समय सीमा 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तय की है. यानी कुछ घंटो में ही सभी अफवाहों पर विराम लग जाएगा. किस टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने आ जाएगी.
श्रेयस अय्यर ने रिटेन किए जाने की स्थिति में KKR के सामने बहुत ज्यादा रकम की मांग रख दी थी. मगर फ्रैंचाइजी उन मांगों को पूरा नहीं करना चाहती, इसी का नतीजा है कि अय्यर को रिलीज किया जा सकता है. अय्यर को आईपीएल 2022 में KKR ने 12.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था.
रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब किंग्स इस बार एकदम नई टीम बनाने के मूड में है. इसी वजह से पंजाब ज्यादा खिलाड़ियों की रिटेन नहीं करने वाली है. बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी अर्शदीप सिंह को भी रिटेन नहीं करेगी. पंजाब किंग्स 112 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू के साथ ऑक्शन में जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी के कप्तान बनने वाले हैं. आईपीएल 2025 में वह टीम की कमान संभालेंगे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि किंग कोहली ने फ्रेंचाइजी की कप्तान बनने वाली बात मान ली है.
बताया जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन लिस्ट फाइनल हो चुकी है. बस इसका एलान करना बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी सीजन के लिए हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी को रिटेन करने का फैसला लिया है.
खबरों की मानें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को रिटेन करने के लिए 23 करोड़ दे रही है. वहीं कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा रहा है.
एक रिपोर्ट में काफी हैरान करने वाला दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर को अलावा स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी रिटेन नहीं करेगी. इन दोनों खिलाड़ियों की रिलीज किया जाएगा.
गुजरात टाइटंस की टीम शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान और शाहरुख खान को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा टीम डेविड मिलर को RTM के तहत टीम में बरकरार रख सकती है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम 31 साल के स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा को रिटेन कर सकती है. वह अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किए जा सकते हैं. इसके अलावा राजस्थान यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग और ट्रेंट बोल्ट को रिटेन कर सकती है.
आईपीएल के इतिहास में पहली बार मैच फीस की शुरुआत की गई है. अब प्रत्येक (हर एक मैच) खेलने वाले खिलाड़ी चाहे वो इम्पैक्ट प्लेयर ही क्यों न हो, उसे प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस मिलेगी. यह नीलामी में मिले पैसों से अलग होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स में नहीं रहेंगे. पंत मेगा ऑक्शन में जा रहे हैं. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट टी20 में ऋषभ पंत के कैप्टेंसी स्किल्स से खुश नहीं है.
दिल्ली कैपिटल्स में नहीं रहेंगे ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स में नहीं रहेंगे केएल राहुल
मुंबई इंडियंस में नहीं रहेंगे ईशान किशन
कोलकाता नाइट राइडर्स में नहीं रहेंगे श्रेयस अय्यर
आरसीबी में नहीं रहेंगे मोहम्मद सिराज
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आज सभी टीमें अपनी अपनी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी. यहां जानें रिटेंशन से जुड़े सभी अपडेट.
बैकग्राउंड
IPL Players Retention Announcement Live: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए आज बेहद अहम दिन है. दरअसल, आज आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें अपनी अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी. आज शाम साढ़े चार बजे से ये लिस्ट आना शुरू हो जाएंगी.
एक तरफ पूरा देश दीपावली के जश्न में डूबा है, वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट फैंस को बड़े झटके लगने वाले हैं. इस बार टीमें कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने की तैयारी कर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और केएल राहुल के अलग होने की खबर है. वहीं बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत ने भी दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने का मन बना लिया है.
खबरों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स भी स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिलीज करने जा रही है. इसके अलावा पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर भी रिलीज कर दिए जाएंगे. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.
फॉफ डु प्लेसिस की जगह केएल राहुल होंगे कप्तान!
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को आने वाले सालों की टेंशन है. इस टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस तकरीबन 40 साल के हो चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर अपने कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं करेगी. ऐसे में केएल राहुल भविष्य में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हो सकते हैं. लिहाजा, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर केएल राहुल को हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
धोनी के साथ खेलेंगे ऋषभ पंत?
ये भी खबर है कि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो रहे हैं. यहां तक कहा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ऋषभ पंत को अपनी टीम में लेना चाहती है. हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले ट्रेड नहीं किया जा सकता है, ट्रेड सिर्फ मिनी ऑक्शन के लिए होती है. ऐसे में अगर चेन्नई को पंत चाहिए तो उन्हें नीलामी में उन्हें खरीदना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -