IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा; बेस प्राइस में बिके रहमानुल्लाह गुरबाज
Ishan Kishan, IPL 2025 Auction: विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है.
Ishan Kishan, Rahmanullah Gurbaz, IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली है. अभी तक ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर को उम्मीद से ज्यादा रकम मिली है. पंत 27 करोड़ में, श्रेयस 26.75 करोड़ में और वेंकटेश 22.75 करोड़ में बिके हैं. अब विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने मोटी रकम में खरीदा है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा है. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ में लिया है. गुरबाज पहले भी इसी टीम का हिस्सा थे. वहीं ईशान मुंबई इंडियंस से रिलीज किए गए थे.
डिकॉक को भी KKR ने ही खरीदा
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को KKR ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. अब उनके पास दो विकेटकीपर हो गए हैं. डिकॉक ने क्विंटन डिकॉक पर 3.60 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहमनुल्लाह गुरबाज को भी उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
फिल साल्ट और जितेश शर्मा को आरसीबी ने खरीदा
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट को रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु (RCB) ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो पिछला सीजन KKR के लिए खेले थे. साल्ट तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. आरसीबी ने एक और विकेटकीपर को खरीदा है. बेंगलुरु ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को खरीदा है. जितेश को आरसीबी ने 11 करोड़ में लिया है.
अश्विन की हुई घर वापसी
रविचंद्रन अश्विन की घर वापसी हो गई है. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदा. सीएसके ने अश्विन को बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम में खरीदा. अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए मिले. अश्विन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे.