IPL 2025 Auction: इन 3 टीमों ने नहीं खरीदा कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, नीलामी में वेस्टइंडीज के बिके सिर्फ तीन प्लेयर
IPL 2025 Mega Auction: इस बार की IPL नीलामी काफी हैरान करने वाली रही. ऑक्शन में कई दमदार खिलाड़ियों को नहीं खरीदा गया. वहीं वेस्टइंडीज के सिर्फ 3 प्लेयर ही बिके.
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए नीलामी हो चुकी है. इस बार की ऑक्शन काफी हैरान करने वाली रही. नीलामी में सभी टीमों ने लगभग 640 करोड़ रुपये खर्च किए और 182 प्लेयर खरीदे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार की ऑक्शन में वेस्टइंडीज के सिर्फ 3 खिलाड़ी ही बिके हैं. वहीं तीन ऐसी टीमें रही, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को एक भी प्लेयर नहीं खरीदा.
मेगा ऑक्शन में वेस्टइंडीज के बिके सिर्फ 3 खिलाड़ी
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में वेस्टइंडीज के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही बिके. इसमें रोवमैन पॉवेल, शरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड शामिल हैं. शेफर्ड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. रदरफोर्ड 2.60 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा. वहीं पॉवेल को सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये मिले. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा.
इन तीन टीमों ने नहीं खरीदा एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के कुल 12 खिलाड़ी बिके हैं. सबसे हैरानी की बात यह रही कि तीन टीमें ऐसी रहीं, जिन्होंने एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं खरीदा. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 की नीलामी में एक भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को नहीं खरीदा है. वहीं आईपीएल 2025 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के 25 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. इसमें कई बड़े नाम भी शामिल थे.
वेस्टइंडीज के 18 खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
ब्रेंडन किंग- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
रोसटन चेज- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
काइल मेयर्स- बेस प्राइस- 1.50 करोड़ रुपये
अल्जारी जोसेफ- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
अकील हुसैन- बेस प्राइस- 1.50 करोड़ रुपये
शाई होप- बेस प्राइस- 1.25 करोड़ रुपये
जेसन होल्डर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
गुडाकेश मोटी- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
एविन लुईस- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
ओबेड मैक्कॉय- बेस प्राइस- 1.25 करोड़ रुपये
डोमिनिक ड्रेक्स- बेस प्राइस- 1.25 करोड़ रुपये
मैथ्यू फोर्ड- बेस प्राइस- 1.25 करोड़ रुपये
कीमो पॉल- बेस प्राइस- 1.25 करोड़ रुपये
आंद्रे फ्लेचर- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
जॉनसन चार्ल्स- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
मिकाइल लुईस- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
ओडियन स्मिथ- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
एलिक अथान्जे- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये