IPL 2025 से पहले रांची में नजर आए एमएस धोनी, 43 साल की उम्र में जबरदस्त फिटनेस से उड़ाए होश; वीडियो वायरल
MS Dhoni: एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा ही बेताब रहते हैं. आईपीएल 2025 से पहले एमएस धोनी अपने होमटाउन रांची में हैं. वहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है.
![IPL 2025 से पहले रांची में नजर आए एमएस धोनी, 43 साल की उम्र में जबरदस्त फिटनेस से उड़ाए होश; वीडियो वायरल IPL 2025 Chennai Super Kings former captain MS Dhoni in Ranchi Video Viral fitness at age of 43 IPL 2025 से पहले रांची में नजर आए एमएस धोनी, 43 साल की उम्र में जबरदस्त फिटनेस से उड़ाए होश; वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/23d104553af75b91a33f12aceff76fb51728449088790854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni in Ranchi: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की खूब चर्चा हो रही है. इससे पहले वह अपने होमटाउन रांची में खास पलों का लुत्फ उठा रहे हैं. इसके साथ ही माही अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान दे रहे हैं. हाल ही में एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी कूल और फिट नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
43 साल की उम्र में जबरदस्त फिट दिख रहे माही
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो रांची का बताया जा रहा है, जिसमें एमएस धोनी स्लीवलेस टी-शर्ट और स्पोर्ट्स ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वह स्पोर्ट्स शूज में काफी फिट नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि धोनी 43 साल के हो गए हैं. इस उम्र में धोनी अपनी फिटनेस से मानिए फैंस को दीवान बना रहे हैं.
MS DHONI AT RANCHI. 🔥👊
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 8, 2024
- Waiting for the arrival at Chepauk in March 2025....!!!! pic.twitter.com/nWsvMuP7BT
आईपीएल 2025 में होगा एमएस धोनी का कमबैक?
भले ही बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स की मदद के लिए नए नियम लागू किए हों, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अभी तक महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल 2025 में भागीदारी पर कोई ठोस बयान नहीं दिया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान धोनी अपना अंतिम फैसला देने के लिए अक्टूबर के मध्य में मुंबई में फ्रेंचाइजी अधिकारियों से मिलेंगे.
अगर धोनी आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने का फैसला करते हैं तो उन्हें 2021 की नीलामी से पहले 12 करोड़ रुपये के अपने रिटेंशन प्राइस की तुलना में 66.67 प्रतिशत वेतन कटौती करनी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के नए नियमों के तहत अनकैप्ड खिलाड़ियों को 4 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Watch: सीएम योगी ने उठाया क्रिकेट बैट और लगा दिया जोरदार शॉट, लखनऊ में दिखा दिलचस्प नजारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)