Rohit Sharma Will Remain in Mumbai Indians: आईपीएल 2025 को लेकर लगातार हैरान करने वाली खबरें आ रही हैं. अगले सीजन के आगाज़ से पहले इस साल के अंत में मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. ऐसे में सभी टीमें कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी और बाकी सभी को रिलीज करेंगी. इस बीच मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 


न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से अलग नहीं होंगे. रोहित को मुंबई रिटेन करेगी. इससे पहले खबर आई थी कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से अलग हो जाएंगे. ऐसी भी खबर आई थी कि रोहित शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बनेंगे. हालांकि, अब साफ हो गया है कि ये सभी खबरें महज़ अफवाह थीं. 


न्यूज 24 की मानें तो मुंबई इंडियंस ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में टीम के साथ बने रहेंगे. फ्रेंचाइजी ने कहा है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस नहीं छोड़ रहे हैं, वह परिवार का अहम हिस्सा हैं. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के बीच बात हो गई है. रोहित भी मुंबई में बने रहने को तैयार हैं. 


अभी तय नहीं कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी टीमें


बता दें कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक, मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें चार खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना होता है. हालांकि, खबर है कि इस नियम में बदलाव हो सकता है. दरअसल, कई टीमों ने मांग की है कि खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या को बढ़ाया जाए. कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बीसीसीआई और टीमों के बीच पांच खिलाड़ी रिटने करने पर सहमति बन गई है. हालांकि, अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.