IPL 2025 Rinku Singh: रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था और जब से ही वह कोलकाता का हिस्सा हैं. अब आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने हैं, जिससे पहले टीमें सिर्फ लिमिटेड खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती हैं. ऐसे में रिंकू सिंह केकेआर से अलग हो सकते हैं. अब खुद रिंकू ने बताया कि अगर कोलकाता उन्हें रिटेन नहीं करती है, तो वह किस टीम से खेलना चाहेंगे. 


स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए रिंकू ने बताया कि अगर कोलकाता उन्हें रिटेन नहीं करती है, तो वह आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलना चाहेंगे. 


बता दें कि आरसीबी ने भले ही अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन फिर भी टीम को खूब पसंद किया जाता है और अक्सर खिलाड़ी बेंगलुरु के लिए खेलने की इच्छा जताते हुए नज़र आते हैं. 


रिंकू सिंह और विराट कोहली की काफी अच्छी बनती है. 2024 के आईपीएल के दौरान रिंकू ने विराट कोहली से बैट मांगा था और खेलते वक़्त वह टूट गया था, जिसके बाद केकेआर के बल्लेबाज़ किंग कोहली से दूसरा बल्ला मांगने पहुंचे थे. रिंकू सिंह और विराट कोहली बल्ले को लेकर खूब चर्चाओं में रहे थे.


क्या कोलकाता रिंकू को नहीं करेगी रिटेन?


कोलकाता ने 2018 में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था. इसके बाद से लगातार ही केकेआर ने रिंकू को रिटेन किया. फिर 2022 के मेगा ऑक्शन में रिंकू की कीमत कुछ कम हुई और केकेआर ने उन्हें 55 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. रिंकू अब केकेआर के साथ लंबा वक़्त गुज़ार चुके हैं, जिसको देखते हुए ऐसा नहीं बिल्कुल भी नहीं लगता है कि केकेआर रिंकू को रिटेन नहीं करेगी. 


अब तक ऐसा रहा रिंकू का आईपीएल करियर 


गौरतलब है कि रिंकू ने अब तक 45 आईपीएल मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 40 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 30.79 की औसत और 143.34 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 67 रनों का रहा. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: मुंबई इंडियंस या KKR... विराट कोहली की फेवरेट विपक्षी टीम कौन सी है? पूर्व कप्तान ने दिया जवाब