(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2025: मेगा ऑक्शन के लिए किस टीम के पास कितनी रकम बाकी? जानें सबसे ज्यादा मालदार कौन
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है. उससे पहले आइए जानते हैं कि किस टीम के पास कितनी पर्स वैल्यू बाकी है.
IPL 2025 Mega Auction All 10 Teams Purse Value: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है. इस बार का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा. यह मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी बड़ी-बड़ी बोली लगाती हुई दिखाई देंगी. कुछ टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने में अच्छा पैसा खर्च कर चुकी हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि किस टीम ने खिलाड़ियों को रिटेन करने में कितना पैसा खर्च किया और अब मेगा ऑक्शन के लिए किसके पास कितनी रकम बाकी रह गई है.
किस टीम के पास कितनी रकम बाकी?
बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों के पास 120 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू मौजूद है, जिसमें से सभी टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन करने में रकम खर्च की. मेगा ऑक्शन के लिए पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा रकम बाकी है. पंजाब ने सबसे कम सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें उन्होंने 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे. ऐसे में पंजाब के पास एक शानदार टीम बनाने का सुनहरा मौका है.
सभी टीमों की पर्स वैल्यू
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 9.5 करोड़ खर्चे)
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी- (रिटेंशन में 79 करोड़ रुपये खर्चे)
चेन्नई सुपर किंग्स- 65 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 55 करोड़ खर्चे)
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 69 करोड़ रुपये खर्चे)
गुजरात टाइटंस- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 47 करोड़ खर्चे)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 37 करोड़ खर्चे).
ये भी पढ़ें...
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल, 104 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया; जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा