IPL 2025 Mega Auction Date and Venue: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन कहा होगा? इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने अब 2 शहरों के नाम हैं, जिनमें ऑक्शन का आयोजन करवाया जा सकता है. ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना, सिंगापुर, दुबई और लंदन को ऑक्शन के वेन्यू के तौर पर देखा जा रहा था. मगर अब क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार BCCI ने सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन को करवाने का निर्णय ले लिया है. ऐसे में बीसीसीआई को अब रियाद और जेद्दा में से किसी एक को चुनना होगा.


क्रिकबज अनुसार BCCI ने कुछ अधिकारियों को सऊदी अरब भेज दिया है, वहीं कुछ अधिकारी आज यानी 21 अक्टूबर के दिन सऊदी के लिए रवाना होंगे. IPL टीमें चाहती थीं कि ऑक्शन की प्रक्रिया भारत में ही करवाई जाए, लेकिन भारत में ऑक्शन करवाने का विकल्प ही नहीं था. अब टीमों के मालिक इस इंतजार में हैं कि कब BCCI ऑक्शन की जगह और तारीख पर मुहर लगाएगी, जिससे वो यात्रा संबंधी तैयारियां पूरी कर सकें.


IPL 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख


अब तक ऐसे कई दावे किए जा चुके थे कि मेगा ऑक्शन नवंबर महीने में हो सकता है और अब नए अपडेट अनुसार भी कुछ ऐसा ही दावा सामने आया है. ऑक्शन के लिए 25-26 नवंबर को संभावित तारीखों के रूप में देखा जा रहा है. BCCI को इन तारीखों को लेकर संकोच भी कर सकता है क्योंकि 22-26 नवंबर तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला जाना है.


चूंकि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज और IPL 2025 मेगा ऑक्शन के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स एक ही कंपनी के पास हैं. ऐसे में ऑक्शन और टेस्ट मैच की टक्कर से ब्रॉडकास्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. यदि 25-26 नवंबर की तारीखों पर मुहर लगाई जाती है तो नीलामी की प्रक्रिया शाम के समय शुरू करवाई जा सकती है.


यह भी पढ़ें:


दक्षिण अफ्रीका ने 2024 में दूसरी बार गंवाया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, इस दफा न्यूजीलैंड बनी चैंपियन