IPL 2025 LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को क्यों करना चाहती है रिलीज? सामने आयी असली वजह
Lucknow Super Giants KL Rahul: केएल राहुल फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर सकती है.
![IPL 2025 LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को क्यों करना चाहती है रिलीज? सामने आयी असली वजह IPL 2025 Mega Auction Lucknow Super Giants likely release KL Rahul retention list IPL 2025 LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को क्यों करना चाहती है रिलीज? सामने आयी असली वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/23/75377215878afe44d0dccafdaff7cec81729660509386344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Super Giants KL Rahul: केएल राहुल कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन वे पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं चले रहे हैं. अब राहुल के फैंस के लिए झटका देने वाली खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स राहुल को रिलीज कर सकती है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों को रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी करनी है. इस सिलसिले में लखनऊ राहुल को रिलीज कर सकती है. अगर रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो मयंक यादव और निकोलस पूरन को रिटेन किया जा सकता है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स का टीम मैनेजमेंट केएल राहुल से खुश नहीं है. राहुल पिछले तीन सीजन से टीम के कप्तान हैं. लेकिन मैनेजमेंट उनके स्ट्राइक रेट से खुश नहीं है. टीम ने जहीर खान को मेंटर बनाया है. वहीं कोच जस्टिन लैंगर हैं. इम दोनों ने राहुल के स्टैट्स पर काफी चर्चा की है. लखनऊ का पिछले सीजन में भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इन्हीं सब वजहों से अब राहुल टीम से बाहर हो सकते हैं.
केएल राहुल के बाहर जाने की ये हो सकती है असली वजह -
राहुल ने आईपीएल 2022 में 15 मैच खेले थे. इस दौरान एक शतक की मदद से 616 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 135.38 रहा था. उन्होंने 2023 में 9 मैच खेले और 274 रन बनाए. इस दौरान स्ट्राइक रेट 113.22 रहा. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ 4 छक्के लगाए थे. इसके बाद 2024 में 14 मैच खेले और 520 रन बनाए. यहां 136.12 स्ट्राइक रेट रहा. टीम मैनेजमेंट उनके स्ट्राइक रेट से खुश नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक उनका स्ट्राइक रेट गेम के मॉमेंटम से मैच नहीं करता है.
मयंक और पूरन को रिटेन कर सकती है लखनऊ -
लखनऊ सुपर जायंट्स तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. तेज गेंदबाज मयंक यादव, निकोलस पूरन और रवि बिश्नोई इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. लखनऊ मयंक को भविष्य के रूप में देख रही है. मयंक अनुभव के साथ और ज्यादा घातक गेंदबाज बन सकते हैं.
ऑक्शन में राहुल के लिए होगी गुंजाइश -
लखनऊ का टीम मैनेजमेंट राहुल के लिए गुंजाइश रख सकता है. मैनेजमेंट उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीद सकता है. लेकिन इसको लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें : Diwali 2024: जब दीवाली के दिन मैदान पर उतरी थी टीम इंडिया, जानें क्या रहा था रिजल्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)