IPL Next Three Seasons Overseas Players: साल 2025-2027 तक आईपीएल के जितने भी सीजन होंगे, उनकी तारीख सामने आ गई हैं लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है. इस बीच एक नया अपडेट सामने आया है कि ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड समेत 7 देशों ने अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले तीन सीजनों में भाग लेने की खुली छूट दे दी है. यह भी बताते चलें कि इनमें पाकिस्तान का नाम नहीं है, जिसके खिलाड़ी 2008 के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेले हैं.


ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे ने अगले तीन सीजन आईपीएल में खेलने के लिए अपने खिलाड़ियों को खुली छूट दे दी है. इंग्लैंड की नेशनल टीम के लिए खेलने वाले प्लेयर भी अगले सभी तीन सीजन में खेलते हुए दिखेंगे. मगर कुछ श्रीलंकाई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर अभी भी सवालिया निशान है. जहां तक बांग्लादेश टीम की बात है शाकिब अल हसन तीनों सीजन खेलने की पुष्टि कर चुके हैं, लेकिन अन्य खिलाड़ी कुछ समय के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.


IPL से टकराएगी पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया सीरीज


एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होगी और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. वहीं साल 2026 में फरवरी-मार्च महीने में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं. ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के तुरंत बाद खेली जाएगी. इस विषय पर भी एक नया अपडेट सामने आया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों को पाकिस्तान सीरीज से आराम दे दिया जाएगा और उन्हें IPL में खेलने की पूरी आजादी होगी.


वहीं साल 2027 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने पर मेलबर्न में एक खास टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. यह मुकाबला मार्च में खेला जाना है. रिपोर्ट में बताया गया कि खिलाड़ियों को इस मुकाबले से आराम देकर IPL में खेलने दिया जाएगा. ये खबर ऐसे समय में आई है जब BCCI ने हाल ही में नियम जारी किया था कि कोई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहता है या सीजन शुरू होने से पहले ही टीम का साथ छोड़ देता है, उसे 2 साल का बैन झेलना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर, सिर्फ 150 पर टीम इंडिया ढेर; नितीश रेड्डी ने दिखाया दम