IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को सऊदी में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, 2 करोड़ से शुरू होगी इन प्लेयर्स की बोली; जानें कुल कितने खिलाड़ी बिकेंगे
IPL 2025 Auction: BCCI ने आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन की तारीखों और वेन्यू का एलान कर दिया है. आईपीएल के 18वें सीजन की नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी.
![IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को सऊदी में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, 2 करोड़ से शुरू होगी इन प्लेयर्स की बोली; जानें कुल कितने खिलाड़ी बिकेंगे IPL 2025 mega auction Players market organized in Saudi arabia jeddah 24th 25th November 2 crores base price these players Know auction full details IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को सऊदी में सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, 2 करोड़ से शुरू होगी इन प्लेयर्स की बोली; जानें कुल कितने खिलाड़ी बिकेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/06/ef4acc80798d54a0fb486eaca9b139151730900177740143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. BCCI ने आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए वेन्यू और तारीख का एलान कर दिया है. वहीं इस बार की नीलामी के लिए दुनिया भर के कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
आईपीएल 2025 की नीलामी सऊदी अरब के जद्दा में होगी. यह नीलामी दो दिन चलेगी. 24 और 25 नवंबर को जद्दा में खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इस बार की ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि इसमें विश्व क्रिकेट के कई मेगा स्टार हिस्सा ले रहे हैं.
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मिचेल स्टार्क, फाफ डु प्लेसिस, ईशान किशन, जोस बटलर, सैम कर्रन, ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा, हैरी ब्रूक, जोफ्रा आर्चर, डेविड वॉर्नर और क्विंटन डिकॉक जैसे स्टार क्रिकेटर शामिल होंगे.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे. स्टोक्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. आईपीएल के नए नियम के हिसाब से अब बेन स्टोक्स अगले सीजन भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे.
नीलामी में सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारत से
जिन 1,574 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए नाम दिया है, इनमें से 1,165 प्लेयर भारत के हैं. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया है. इस बार का ऑक्शन इसलिए भी खास होगा, क्योंकि इसमें यूएसए, यूएई, कनाडा और यहां तक कि इटली के प्लेयर भी दिखेंगे.
किस देश के कितने खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए अफगानिस्तान के 29 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के 76 खिलाड़ी, बांग्लादेश के 13 खिलाड़ी, कनाडा के 4 खिलाड़ी, इंग्लैंड के 52 खिलाड़ी, आयरलैंड के 9 खिलाड़ी, इटली का 1 खिलाड़ी, नीदरलैंड के 12 खिलाड़ी, न्यूजीलैंड के 39 खिलाड़ी, स्कॉटलैंड के 2 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के 91 खिलाड़ी, श्रीलंका के 29 खिलाड़ी, यूएई का 1 खिलाड़ी, यूएसए के 10 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के 33 खिलाड़ी और जिम्बाब्वे के 8 खिलाड़ी हैं.
अब टीमें करेंगे शॉर्टलिस्ट
आईपीएल के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन भले करा लिया है, लेकिन इन सभी को ऑक्शन पूल में शामिल नहीं किया जाएगा. अब इन खिलाड़ियों में से सभी टीमें शॉर्टलिस्ट करके प्लेयर चुनेंगी. फिर उन चुने हुए खिलाड़ियों को ही नीलामी में शामिल किया जाएगा और उन खिलाड़ियों की ही बोली लगेगी. इस बार की नीलामी में कुल 204 खिलाड़ी बिकेंगे.
इन खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रखा बेस प्राइस
खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव. दो करोड़ बेस प्राइस में मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं.
भारत के सरफराज खान और पृथ्वी शॉ ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है. वहीं पहली बार इंग्लैंड के दिग्गज रहे जेम्स एंडरसन भी आईपीएल में दिख सकते हैं. एंडरसन का बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)