IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है. नीलामी के लिए कई दिग्गज मैदान में होंगे, जिन पर टीमें 20 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से प्लेयर हैं, जिन पर टीमों बड़ी बोली लगाने के लिए तैयार रहेंगी.
1- ऋषभ पंत
पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत पर टीमें 20 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए तैयार हो सकती हैं. पंत आईपीएल 2025 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत को कौन सी टीम कितनी कीमत में खरीदती है.
2- केएल राहुल
केएल राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब राहुल को 2025 आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 20 करोड़ रुपये तक की कीमत मिल सकती है.
3- श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर वाकई सभी को चौंका दिया. अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. ऐसे में मेगा ऑक्शन में उम्मीद की जा रही है कि उन्हें 20 करोड़ रुपये तक की कीमत मिल सकती है.
4- जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2024 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. इस बार बटलर मेगा ऑक्शन के मैदान में होंगे. बटलर जैसे शानदार बल्लेबाज को खरीदने के लिए टीमें 20 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार हो सकती हैं.
5- मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे. हालांकि वह इंजरी के चलते 2024 का सीजन खेल नहीं पाए थे. लेकिन 2023 के आईपीएल में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. अब शमी इंजरी से उबर चुके हैं और मौजूदा वक्त में वह टीम इंडिया के मु्ख्य गेंदबाजों में से एक हैं. ऐसे में शमी पर टीमें 20 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025 Mega Auction: आज से शुरू होगा मेगा ऑक्शन, 577 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, जानें सभी डिटेल