IPL 2025: सरफराज खान और पृथ्वी शॉ का सिर्फ इतने लाख, तो इन 15 भारतीय खिलाड़ियों का करोड़ों में बेस प्राइस
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2024 की मेगा ऑक्शन बेहद रोमांचक होने वाली है. नीलामी के लिए सरफराज खान और पृथ्वी शॉ ने अपना बेस प्राइस बेहद कम रखा है.
Sarfaraz Khan And Prithvi Shaw Base Price: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस बार आईपीएल की नीलामी सऊदी अरब के जद्दा में होगी. नीलामी की तारीखों का एलान हो चुका है. इस बार की नीलामी के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
आईपीएल 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी. मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करने वाले खिलाड़ियों में 1,165 भारतीय और 409 विदेशी शामिल हैं. रजिस्टर करने वाले कुल खिलाड़ियों में 320 कैप्ड (जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके) और 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 30 एसोसिएट नेशन के खिलाड़ियों ने भी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया.
सरफराज और शॉ की बेस प्राइस बेहद कम
एक तरफ जहां ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में रखा है. वहीं सरफराज खान और पृथ्वी शॉ जैसे स्टार खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये रखा है. इन दोनों खिलाड़ियों का बेस प्राइस सभी को हैरान कर रहा है.
इन खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रखा बेस प्राइस
खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.
आईपीएल 2025 की नीलामी में बिकेंगे सिर्फ 204 खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में सिर्फ 204 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे. आईपीएल की सभी 10 टीमों के पास कुल 204 स्लॉट्स ही खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए टीमें बोली लगाएंगी. इस तरह रजिस्टर करने वाले कुल 1,574 खिलाड़ियों में सिर्फ 204 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे. एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी ही खरीद सकती है.
आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए किस देश के कितने खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
अफगानिस्तान- 29 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया- 76 खिलाड़ी
बांग्लादेश- 13 खिलाड़ी
कनाडा- 4 खिलाड़ी
इंग्लैंड- 52 खिलाड़ी
आयरलैंड- 9 खिलाड़ी
इटली- 1 खिलाड़ी
नीदरलैंड- 12 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड- 39 खिलाड़ी
स्कॉटलैंड- 2 खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका- 91 खिलाड़ी
श्रीलंका- 29 खिलाड़ी
यूएई- 1 खिलाड़ी.
यूएसए- 10
वेस्टइंडीज- 33
जिम्बाब्वे- 8