IPL 2025 Retentions Rule: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, आगामी सीजन काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. ऐसे में इस बार नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है. इससे पहले रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं. 


पहले खबर आई थी कि आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें पांच खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी. हालांकि, अब जो रिपोर्ट आई है, उसमें अलग ही जानकारी सामने आई है. इस रिपोर्ट के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछली सभी खबरें महज़ अफवाह थीं. 


Revsportz ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उम्मीद है कि बीसीसीआई आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए चार खिलाड़ियों को रिटेन करने और दो आरटीएम विकल्पों की अनुमति देगा. इसका मतलब है कि आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें अब चार खिलाड़ी ही रिटेन कर सकेंगी. 


कई टीमों ने की थी 7-8 खिलाड़ी रिटेन करने की मांग


गौरतलब है कि आईपीएल के नियमों के हिसाब से हर तीन साल में मेगा ऑक्शन का आयोजन होता है. मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को सिर्फ चार खिलाड़ी ही रिटेन करने की अनुमति मिलती है, इनके अलावा सभी खिलाड़ी रिलीज कर दिए जाते हैं. हालांकि, इस बार सभी टीमों ने बीसीसीआई से चार के बजाय सात से आठ खिलाड़ी रिटेन करने की मांग की थी. 


इसके बाद खबर आई थी कि बीसीसीआई पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति देने के लिए तैयार है. हालांकि, अब जो ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है, उसके हिसाब से रिटेन खिलाड़ियों की संख्या चार ही रहेगी, लेकिन ऑक्शन में टीमें दो बार RTM का इस्तेमाल कर सकेंगी. खैर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे लेकर अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया है. ऐसे में जब तक आधिकारिक तौर पर कुछ न कहा जाए, तब तक कुछ भी कंफर्म नहीं है.