IPL 2025 Mega Auction KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये खरीदा था. इस कीमत के साथ स्टार्क आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. हालांकि केकेआर ने स्टार्क को अगले साल यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रिलीज भी कर दिया. 


अब आप सोच रहे होंगे कि ऑक्शन में आने वाले स्टार्क पर एक बार फिर सबसे महंगी बोली लगेगी? तो ऐसा जरूरी नहीं है. हम आपको बताएंगे कि स्टार्क के अलावा केकेआर के किस खिलाड़ी पर सबसे महंगी बोली लग सकती है. केकेआर की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर और ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट जैसे स्टार खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर चुकी है. इस बार केकेआर के जरिए रिलीज किए जाने वाले फिल सॉल्ट पर बड़ी बोली लग सकती है.  


विकेटकीपर बल्लेबाज सॉल्ट को केकेआर ने आईपीएल 2024 में जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में 1.5 करोड़ की प्राइज में शामिल किया था. हालांकि सिर्फ एक ही सीजन के बाद फ्रेंचाइजी ने सॉल्ट को रिलीज कर दिया. गौर करने वाली बात यह है कि सॉल्ट ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2024 के सीजन में 12 मैच खेले थे, जिनकी 12 पारियों में उन्होंने 182.00 के स्ट्राइक रेट से 435 रन स्कोर किए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे. इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सॉल्ट शतक लगा चुके हैं. 


दो गुणा से ज्यादा की लग सकती है बोली


आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में सॉल्ट को टीमें ओपनर के तौर पर उनके पिछले सीजन की कीमत से दो गुणा ज्यादा कीमत पर खरीद सकती हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन में सॉल्ट की कितनी बोली लगती है. 


फिल सॉल्ट का आईपीएल करियर 


फिल सॉल्ट ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 21 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 21 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 34.36 की औसत और 175.53 के स्ट्राइक रेट 653 रन बनाए लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकल चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


सुबह जल्दी उठने का कर लीजिए अभ्यास, जानें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कितने बजे से शुरू होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच