IPL 2025: अब 4 के बजाय 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी टीमें, इन खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करेगी CSK
IPL 2025: कहा जा रहा है कि आईपीएल ने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या में इज़ाफा किया है. अब टीमें 4 के बजाय 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी.
CSK Set To Retain These 6 Players: आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन है. ऐसे में नियमों के हिसाब से मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होती है. वहीं कोई भी टीम ज्यादा से ज्यादा चार खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. हालांकि, इस बार नियमों में बदलाव किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब टीमें चार के बजाय 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. ऐसे में जानिए कि चेन्नई सुपर किंग्स किन छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन करने वाले छह खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है. इन 6 खिलाड़ियों के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी रिलीज कर दिए जाएंगे. रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे, तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना, ओपनर बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं.
इसका मतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स शार्दुल ठाकुर, मुस्ताफिजुर रहमान, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, दीपक चाहर, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली और मथीषा पथिराणा जैसे दिग्गजों को रिलीज कर देगी. साथ ही समीर रिजवी और तुषार देशपांडे जैसे युवा सेंसेशन भी रिलीज कर दिए जाएंगे.
मेगा ऑक्शन पर 3 सबसे बड़े अपडेट
1- 31 जुलाई की मीटिंग में कुछ टीम मालिकों ने मेगा ऑक्शन को करवाए जाने पर आपत्ति जताई थी. इस संबंध में क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार BCCI मेगा ऑक्शन को रद्द करने के मूड में नहीं है.
2- जब IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन करावाए जाने की खबर फैली, तब 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम सामने आया था. अब टीम मालिकों के साथ मीटिंग के बाद BCCI हर एक फ्रैंचाइज़ी को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकती है.
3- रिटेंशन रूल्स की बात करें तो जिन 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी, उनमें रिटेंशन और राइट टू मैच (RTM), दोनों का विकल्प खुला रखा जाएगा. इससे पहले प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाती थी, जिसमें राइट टू मैच का कोई प्रावधान नहीं होता था.