(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2025: इस तारीख तक आईपीएल टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट! सामने आई बड़ी जानकारी
BCCI: आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर-दिसंबर महीने में हो सकता है. इससे पहले आईपीएल टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी होगी.
IPL Auction 2025: बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रिटेनशन संबंधी नियमों का एलान कर दिया है. इस बार आईपीएल टीमें अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसके अलावा राइट टू मैच (RTM) कार्ड का विकल्प होगा. इस वक्त तकरीबन सारी टीमें अपने रिटेनशन रणनीति पर काम कर रही है. इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करना है. वहीं, आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर-दिसंबर महीने में हो सकता है. इससे पहले आईपीएल टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई देने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है. इस तारीख तक आईपीएल टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देनी होगी. हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर एलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही एलान संभव है. बताते चलें कि इस बार आईपीएल टीमें अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसके अलावा राइट टू मैच (RTM) कार्ड का विकल्प होगा.
इससे पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी. अब तक आईपीएल टीमों का पर्स का 95 करोड़ रुपये होता था, लेकिन अब इस पर्स को बढ़ा दिया गया है. अब आईपीएल टीमों के पास 120 करोड़ रुपये का पर्स होगा. हालांकि, आईपीएल टीमें मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को जितनी राशि में रिटेन करेगी, उतने पैसे पर्स से कम हो जाएंगे. साथ ही बीसीसीआई के नए नियम के बाद अब हर बार मेगा ऑक्शन से पहले विदेशी खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा करने में अगर विदेशी खिलाड़ी नाकाम रहते हैं तो ऑक्शन के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: पिछले सीजन के मुकाबले आईपीएल में बदल जाएंगी ये 3 चीजें, विदेशी खिलाड़ियों पर कसेगा शिकंजा
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिके सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, टूट जाएंगे सभी रिकॉर्ड