IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी में खेले यह दिग्गज बन गए कोच, माही बल्ले से बिखेरेंगे जलवा
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 में एक बार फिर बल्ले से जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. वहीं धोनी की कप्तानी में खेलने वाले खिलाड़ी कोच और मेंटॉर के रूप में दिखेंगे.
![IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी में खेले यह दिग्गज बन गए कोच, माही बल्ले से बिखेरेंगे जलवा IPL 2025 Player who played under MS Dhoni captaincy will coach and mentor in this season Zaheer Khan Rahul Dravid and Others IPL 2025: एमएस धोनी की कप्तानी में खेले यह दिग्गज बन गए कोच, माही बल्ले से बिखेरेंगे जलवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/19/34b0e2910f34e71daccabce44c4a51ac1732005147103582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni IPL 2025: एमएस धोनी आईपीएल 2025 में बल्ले से जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे. मौजूदा वक्त में धोनी 43 साल के हो चुके हैं. वहीं धोनी की कप्तानी में खेल चुके तमाम दिग्गज 2025 के सीजन में कोच और मेंटॉर के रूप में नजर आएंगे. यह वाकई चौंकाने वाली बात है कि माही की कप्तानी में खेलने वाले खिलाड़ी इस सीजन कोच और मेंटॉर के रूप में दिखेंगे. तो आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से खिलाड़ी हैं.
राहुल द्रविड़
लिस्ट में सबसे पहला नाम राहुल द्रविड़ का आता है. 2025 के आईपीएल में द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के कोच के रूप में नजर आएंगे. भारतीय टीम में द्रविड़ ने धोनी की कप्तानी में खेला है. इससे पहले द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में भी नजर आ चुके हैं.
जहीर खान
फिर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जहीर खान भी धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. जहीर खान आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर के रूप में नजर आएंगे.
दिनेश कार्तिक
लिस्ट में दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल है. कार्तिक भी धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. 2025 के आईपीएल सीजन में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटॉर के रूप में दिखाई देंगे.
ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो ने एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स में खेला. ब्रावो इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर के रूप में दिखाई देंगे.
पार्थिव पटेल
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं. पार्थिव इस सीजन गुजरात टाइटंस के मेंटॉर के रूप में नजर आएंगे.
एमएस धोनी का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि एमएस धोनी अब तक अपने आईपीएल करियर में 264 मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 229 पारियों में उन्होंने 39.12 की औसत और 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बना लिए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे हैं. माही का हाई स्कोर 84* रनों का रहा.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)