IPL 2025 Players Retention Live: विराट RCB के कप्तान, केएल राहुल और श्रेयस होंगे रिलीज? जानें रिटेंशन से जुड़ा हर अपडेट
IPL 2025 Players Retention Live Updates: यहां आपको आईपीएल 2025 के रिटेंशन से जुड़े सभी अपडेट मिलेंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करने को तैयार हो गए हैं. उन्होंने 2021 में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी. आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं करेगी. ऐसे में फ्रेंचाइजी चाहती थी कि किंग कोहली एक बार फिर टीम की कमान संभाले. रिपोर्ट की मानें तो अब कोहली दोबारा कप्तानी के लिए तैयार हो गए हैं.
रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आने में अब लगभग 24 घंटे बाकी हैं. कल यानी गुरुवार शाम 4.30 बजे से रिटेंशन लिस्ट आनी शुरू हो जाएंगी. अभी तक किसी भी टीम ने आधिकारिक रूप से कोई लिस्ट या स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, केकेआर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर को रिटेन करेगी. इसके अलावा हर्षित राणा अकैप्ड के रूप में रिटेन किए जा सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कप्तान पैट कमिंस, विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को रिटेन करेगी. वहीं ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को RTM के तहत हैदराबाद की टीम अपने साथ रख सकती है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम कप्तान संजू सैमसन, ओपनर जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट और रियान पराग को रिटेन कर सकती है. अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किए जा सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम कप्तान संजू सैमसन, ओपनर जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट और रियान पराग को रिटेन कर सकती है. स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किए जा सकते हैं.
बताया जा रहा है कि पंजाब किंग्स आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन करेगी. वहीं सैम कर्रन और अर्शदीप सिंह को भी रिटेन किया जा सकता है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी प्रभसिमरन सिंह को RTM के तहत टीम में रख सकती है.
बताया जा रहा है कि अब पंजाब किंग्स एकदम नई टीम बनाना चाहती है. ऐसे में फ्रेंचाइजी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन करेगी. इसके अलावा सिर्फ सैम कर्रन को ही रिटेन किया जाएगा. जितेश शर्मा, लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी रिलीज कर दिए जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स और केएल राहुल ने आपसी समहित से अपने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. केएल राहुल ऑक्शन में जाएंगे. अब देखने वाली बात होगी कि कौनसी टीम राहुल को नीलामी में खरीदती है.
सूत्रों की मानें तो आरसीबी विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन करेगी. साथ ही तेज गेंदबाज यश दयाल अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किए जाएंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया है. क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है. साथ ही माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी आयुष बदोनी को भी रिटेन करेगी.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का प्लान बना लिया है. वहीं रोहित शर्मा के भी लखनऊ सुपर जायंट्स में आने की खबरें आ चुकी हैं. ताजा अपडेट की मानें तो मुंबई ने आपसी कलह खत्म कर ली है. ऐसे में फ्रेंचाइजी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को रिटेन करेगी. हालांकि, मुंबई ईशान किशन को रिटेन करने के मूड में नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात टाइटंस तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिटेन नहीं करेगी. गुजरात टीम शुभमन गिल के अलावा अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और टीम इंडिया के बल्लेबाज साई सुदर्शन को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा टीम कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी रिटेन लिस्ट में रख सकती है. हालांकि अब तक ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है, जिसमें शमी को रिटेन किए जाने की बात की गई हो.
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन करेगी. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई रवींद्र जडेजा, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और डेवोन कॉनवे को रिटेन करेगी.
आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स आगामी सीजन को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. खबरों की मानें तो केकेआर अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केकेआर ने श्रेयस अय्यर के साथ भविष्य को लेकर बातचीत की है. रिपोर्ट में भी यह भी कहा गया है कि फ्रेंचाइजी ने साफ कर दिया है कि वह अय्यर को टॉप रिटेंशन के रूप में पिक करने को नहीं देख रही है.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो आरसीबी अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं करेगी. साथ ही खबर है कि केएल राहुल आरसीबी में वापसी करेंगे. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केएल राहुल आरसीबी के अगले कप्तान बन सकते हैं. वहीं कुथ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि किंग कोहली को फिर से टीम की कमान मिलेगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली एक बार आरसीबी की कप्तानी करते दिख सकते हैं. किंग कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद बेंगलुरु की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. अब खबर है कि वह फिर कप्तान बनेंगे. हालांकि, इस पर फ्रेंचाइजी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी 10 टीमों को रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए 31 अक्टूबर की डेडलाइन दी है. गुरुवार, 31 अक्टूबर शाम 4 बजे के बाद से रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी होगी. कल रात तक रिटेंशन को लेकर पूरी तस्वीर क्लियर हो जाएगी.
आईपीएल की सभी 10 टीमें आगामी सीजन के लिए 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी. हालांकि, इसमें RTM भी शामिल है. इसमें पांच खिलाड़ी सीधे रिटेन किए जा सकेंगे. वहीं एक को आरटीएम के जरिए टीम में रखा जा सकेगा. अगर कोई टीम चाहे तो वो कम खिलाड़ी भी रिटेन कर सकती है. सभी टीमों को 75 करोड़ रुपये में ही अपने खिलाड़ी रिटेन करने होंगे.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको आईपीएल 2025 के रिटेंशन से जुड़े सभी अपडेट मिलेंगे.
बैकग्राउंड
IPL 2025 Players Retention: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अगले 24 घंटे शानदार होने वाले हैं. दीवाली के बीच आईपीएल 2025 को लेकर रिटेंशन की तस्वीर भी साफ हो जाएगी. बीसीसीआई ने सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेंशन की डेडलाइन दी है. ऐसे में कल तक सभी टीमें अपनी अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात टाइटंस तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिटेन नहीं करेगी. गुजरात टीम शुभमन गिल के अलावा अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और टीम इंडिया के बल्लेबाज साई सुदर्शन को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा टीम कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी रिटेन लिस्ट में रख सकती है. हालांकि अब तक ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है, जिसमें शमी को रिटेन किए जाने की बात की गई हो.
आईपीएल टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. जिसमें 5 से ज्यादा कैप्ड खिलाड़ी नहीं हो सकते. साथ ही फ्रेंचाइजी अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो चाहेगा कि वह रिटेन नहीं हो. आईपीएल 2023 सीजन यश दयाल के लिए अच्छा नहीं रहा था. रिंकू सिंह ने दयाल के खिलाफ मैच की आखिरी 5 गेंद पर 5 छक्के मारकर जीत दिलाई थी. उस वक्त यश दयाल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. इसके बाद आईपीएल ऑक्शन 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में खरीदा था. वहीं, अब तक यश दयाल भारत के लिए नहीं खेले हैं. ऐसे में यश दयाल अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में ही रिटेन होंगे. आईपीएल 2025 नियम के मुताबिक, अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन होने पर 4 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. अगर ऐसे में यश दयाल को आरसीबी रिटेन करती है तो उन्हें महज 4 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह रकम यश दयाल के पिछले साल की सैलरी से 1 करोड़ कम है. इस वजह से यश दयाल ऑक्शन का हिस्सा होना चाहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -