IPL 2025 Punjab Kings: पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की तैयारी में जुट गई है. कुछ वक्त पहले टीम ने हेड कोच के रूप में बड़ा बदलाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को जिम्मेदारी सौंपी थी. अब पोंटिंग की कोचिंग वाली टीम ने सपोर्ट स्टाफ में कई दिग्गजों को रिटेन करने का फैसला किया. अभी रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की तस्वीर तो साफ नहीं हो सकी है, लेकिन कोचिंग स्टाफ में फ्रेंचाइजी ने कई दिग्गजों को रिटेन किया.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग ने सपोर्ट स्टाफ में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप को जोड़ा. होप्स इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स में पोंटिंग के साथ काम कर चुके हैं. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि दिल्ली ने होप्स को टीम के साथ आगे बढ़ने का ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को नहीं अपनाया और पंजाब में पोंटिंग के साथ काम करने का फैसला किया.
पंजाब ने सपोर्ट स्टाफ में इन दिग्गजों को किया रिटेन
वहीं पोंटिंग ने सपोर्ट स्टाफ में ब्रैड हैडिन को रिटेन करने का फैसला किया, जो बीते कुछ सालों से फ्रेचाइजी के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा पोंटिंग ने भारत के पूर्व स्पिनर और चीफ सिलेक्टर सुनील जोशी को रिटेन का फैसला किया. सुनील जोशी बीते कुछ सालों से स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे हैं. वहीं टीम में सपोर्ट स्टाफ में कई और मेंबर्स को रिटेन किया गया, जिसमें स्ट्रेंथ एक कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स और फिजियो एंड्रयू लीपस शामिल हैं.
खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा बड़ा काम
सपोर्ट स्टाफ में दिग्गजों को रिटेन करने के बाद पोंटिंग के आगे 6 खिलाड़ियों को रिटेन करना बड़ी चुनौती होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी.
ये भी पढ़ें...