IPL 2025 में विराट कोहली तोड़ सकते हैं शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बन सकते हैं नंबर 1
IPL 2025 Records: आईपीएल के 18वें सीजन में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह इस लिस्ट में शिखर धवन की बादशाहत खत्म कर सकते हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है.

Virat Kohli can break Shikhar Dhawan Record: आईपीएल का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू हो रहा है. ईडन गार्डन पर होने वाले आईपीएल के पहले मैच में केकेआर के सामने आरसीबी होगी, जो अभी भी अपने पहले खिताब की तलाश में है. विराट कोहली भी इस टीम के साथ पहले सीजन से हैं, जो इस बार टीम को चैंपियन बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. इस दौरान उनके पास शिखर धवन की बादशाहत खत्म करने का मौका होगा.
शिखर धवन की बात करें तो वह पिछले साल तक बतौर प्लेयर आईपीएल का हिस्सा थे लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है. अभी शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन उनका ये बड़ा रिकॉर्ड विराट कोहली इस सीजन ही तोड़ सकते हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
शिखर धवन आईपीएल इतिहास में अभी सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में खेले 222 मैचों में खेली 221 पारियों में 768 चौके लगाए हैं. उनके आईपीएल में 6769 रन हैं. विराट कोहली उनके पीछे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जो आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं.
विराट कोहली तोड़ सकते हैं शिखर धवन का रिकॉर्ड
आरसीबी के प्लेयर विराट कोहली धवन का ये रिकॉर्ड तोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले प्लेयर बन सकते हैं. विराट कोहली अभी इस लिस्ट में 705 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वह धवन का रिकॉर्ड तब तोड़ सकते हैं जब उनका ये सीजन शानदार रहेगा. कोहली धवन से 64 चौके दूर हैं, लेकिन पिछले सीजन को देखें तो ये कोहली के लिए मुश्किल नहीं है.
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में कुल 62 चौके लगाए थे, उस सीजन उन्होंने 741 रन बनाए थे. इससे पिछले सीजन (2023) में विराट कोहली के बल्ले से पूरे सीजन में 65 चौके आए थे. किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा चौकों की बात करें तो विराट कोहली ने 2016 में 83 चौके लगाए थे.
विराट कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
