IPL 2025 MS Dhoni to be Uncapped Player: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए खुशखबरी है. ऐसा लग रहा है कि 'थाला' एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग के मैदान में धमाल मचाते नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए आईपीएल में एक पुराना नियम वापस ला दिया है. जिसके तहत धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा बन सकते हैं.


अनकैप्ड प्लेयर्स रूल फिर से लागू
आईपीएल 2025 के लिए अनकैप्ड प्लेयर्स नियम फिर से लागू कर दिया गया है. इस नियम के अनुसार, जो खिलाड़ी पिछले पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहा है, उसे अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. साथ ही, अगर खिलाड़ी का बीसीसीआई के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, तो उसे भी अनकैप्ड खिलाड़ी में गिना जाएगा. इसका सीधा मतलब है कि एमएस धोनी अब अनकैप्ड खिलाड़ी की कैटेगरी में आ गए हैं.


घटेगी धोनी की आईपीएल सैलरी
इस नियम के चलते चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है. नए नियमों के तहत हर टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें 5 कैप्ड और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगे. इससे चेन्नई के 120 करोड़ रुपये के ऑक्शन पर्स पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा और धोनी कुछ और सीजन तक 'येलो आर्मी' का हिस्सा बने रह सकते हैं. धोनी 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हैं. उन्होंने टीम को 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) आईपीएल चैंपियन बनाया है.


धोनी की आईपीएल सैलरी (2008 से 2024 तक)



  • 2008 से 2010: 6 करोड़ रुपये

  • 2011 से 2013: 8.28 करोड़ रुपये

  • 2014 से 2017: 12.5 करोड़ रुपये

  • 2018 से 2021: 15 करोड़ रुपये

  • 2022 से 2024: 12 करोड़ रुपये


आईपीएल में एमएस धोनी का प्रदर्शन
एमएस धोनी ने 2008 से 2024 तक 264 आईपीएल मैच खेले हैं. उन्होंने 264 आईपीएल मैचों में 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं. जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4669 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरस्टार के लिए 574 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...