IPL 2025: उमरान मलिक को मिलेंगे 15 करोड़ रुपये? SRH से अलग होकर भारत का सबसे तेज गेंदबाज होगा मालामाल!
IPL 2025, Umran Malik: स्पीड स्टार उमरान मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2025 में 15 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.
![IPL 2025: उमरान मलिक को मिलेंगे 15 करोड़ रुपये? SRH से अलग होकर भारत का सबसे तेज गेंदबाज होगा मालामाल! IPL 2025 Umran Malik will get Rs 15 crore Will India fastest bowler become rich after parting ways with SRH IPL 2025: उमरान मलिक को मिलेंगे 15 करोड़ रुपये? SRH से अलग होकर भारत का सबसे तेज गेंदबाज होगा मालामाल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/a1247afb3f3838e16129f9b7044673161722852735657143_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2025, Umran Malik: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होनी है. ऐसे में सभी टीमें एक बार फिर मोटी रकम खर्च कर बड़े बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ना चाहेंगी. हालांकि, इससे पहले सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी. खबर है कि सनराइजर्स हैदराबाद स्पीड स्टार उमरान मलिक को रिलीज करने वाली है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि उमरान को आगामी सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये की रकम मिल सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें उमरान मलिक को अपनी टीम में लेना चाहती हैं. ऐसे में आरसीबी भारत के इस सबसे तेज गेंदबाज के लिए 15 करोड़ रुपये देने तक को तैयार है. हालांकि, अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान को रिलीज नहीं किया है और ना ही आरसीबी ने उमरान को ट्रेड करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है.
बीसीसीआई और टीम मालिकों की मीटिंग में जमकर हंगामा
कुछ दिन पहले मुंबई में बीसीसीआई अधिकारियों और टीम मालिकों के बीच मीटिंग हुई. इस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. आईपीएल 2024 के फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स मेगा ऑक्शन के खिलाफ थे. उनका मानना था कि उन्हें अपनी टीम बनाने में कई साल लग गए और मेगा ऑक्शन से यह संतुलन बिगड़ सकता है. वहीं, अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाने वाली दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन के पक्ष में थे, ताकि वे अपनी टीम को बेहतर बना सकें.
रिटेंशन और इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी हुई बहस
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच रिटेंशन को लेकर विवाद हुआ था. मेगा ऑक्शन में 4 से 8 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, जबकि मिनी ऑक्शन में ऐसी कोई सीमा नहीं है. इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी चर्चा हुई. खिलाड़ी और कोच इस नियम को जारी रखने के पक्ष में नहीं हैं, जबकि ब्रॉडकास्टर इसे बरकरार रखना चाहते हैं. बीसीसीआई ने अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)