IPL 2025 Mega Auction Unsold Players List: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी चल रही है. इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की उम्मीद से ज्यादा रकम मिली है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब तक सबसे महंगे रहे हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला है. 


आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ये खिलाड़ी


देवदत्त पडिक्कल- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
डेविड वॉर्नर- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
जॉनी बेयरस्टो- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
वकार सलामखिल- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
अनमोलप्रीत सिंह- बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
यश धुल- बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
उत्कर्ष सिंह- बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
उपेंद्र यादव बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
लुवनिथ सिसोदिया- बेस प्राइस- 30 लाख रुपये


तेज गेंदबाजों को खूब मिला पैसा 


आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में तेज गेंदबाजों की लौटरी लगी है. चाहे भारतीय तेज गेंदबाज हो या विदेशी फास्ट बॉलर, टीमें दिल खोलकर पैसा लुटा रही हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. आर्चर का बेस प्राइस 12.50 करोड़ रुपये था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा. आरसीबी ने हेजलवुड को 12.50 करोड़ में खरीदा. 


भारत के तेज गेंदबाजों को भी नीलामी में मोटी रकम मिली है. आवेश खान को दिल्ली कैपिटल्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ रुपये मिले हैं. कृष्णा को गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. खलील अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा. 


नीलामी में तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी मोटी रकम मिली. नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. नटराजन को आरसीबी ने भी खरीदने की कोशिश की. आरसीबी ने नटराजन के लिए 10.50 करोड़ तक की बोली लगाई. मुंबई ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को खरीद लिया. मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा.