ईशांत शर्मा की अगुवाई में गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पुणे सुपर जाएंट्स ने मौजुदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 8 विकेट 121 रन ही बनाने दिए. मुंबई के सभी बड़े बल्लेबाज पुणे की गेंदबाजी के आगे बेबस दिखे. पहले विकेट के रूप में कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया. अंत में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह नाबाद 45 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचा कर एक चनौती पुर्ण स्कोर दिया.
पुणे के लिए मार्श और ईशांत ने दो दो विकेट लिए जबकि भाटिया, अश्विन, मोर्गन और आर पी सिंह ने एक एक विकेट बांटे.
ओवर 18.4 - मुंबई इंडियंस को लगा आठवां झटका. तेज खेल दिखाने की कोशिश में विनय कुमर अपना विकेट गंवा कर पवेलयिन लौटे. स्कोर 96 पर 8
ओवर 15.1 - गेंदबाजी पर पहली बार आए अश्विन ने पहली ही गेंद पर रायुडू को 22 रन पर आउट कर मंबई की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया.
ओवर 10. 6 - अपना पहला मैच खेल रहे मोर्गन अश्विन ने श्रेयस गोपाल को आउट कर मुंबई इंडियंस को छठा झटका दिया. स्कोर 51 पर 6
ओवर 7.1 - रजत भाटिया ने अपनी पहली गेंद पर खतरनाक किरोन पोलार्ड को आउट कर मुंबई को महज 40 रन पांचवां झटका दे दिया.
पावर प्ले - पहले छह ओवर में पुणे के गेंदबाजों खास तौर पर ईशांत शर्मा और मिचेल मार्श ने रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को पूरी तरह गलत साबित करते हुए 37 रन पर चार प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. ईशांत ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए तो मार्श ने 1 ही ओवर में दो विकेट लेकर मुंबई का खेल बिगाड़ दिया.
#ओवर 4.6 - मार्श ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर सनसनी मचा दी. ओवर की अंतिम गेंद पर जोस बटलर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे. स्कोर 30 पर 4
#ओवर 4.1 - मिचेल मार्श ने पहली ही गेंद पर पांड्या को पवेलियन भेज मुंबई को तीसरा झटका दिया. स्कोर 29 पर 3
#ओवर 3.5 - ईशांत शर्मा ने एक बार फिर मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दिया. इस बार उनके शिकार हुए लिंडल सिमंस. सिमंस के बल्ले से निकले 8 रन. सिमंस के बाद जोस बटलर पहली बार आईपीएल खेलने उतरे. स्कोर - 29 पर 2
#ओवर 1.1 - ईशांत शर्मा ने अपनी पहली ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर मुंबई इंडियंस को दिया बड़ा झटका.
टॉस - पहले मुकाबले में मेजबान मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पुणे सुपर जाएंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस विकेट पर पुणे के कप्तान धोनी पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किस टीम को इस मैदान पर जीत मिलती है. रोहित 6 बल्लेबाज औऱ पांच गेंदबाज के साथ उतर रहे हैं जिसमें तीन बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज विदेशी हैं. वहीं धोनी 6 और पांच के कॉम्बिनेशन के साथ उतर रहे हैं. धोनी ने कहा कि उन्की टीम में चेन्नई की तरह पार्ट टाइम गेंदबाज नहीं हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और नई टीम पुणे सुपर जाएंट्स से होगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें नए सीजन का विजयी आगाज करने उतरेगी.
दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस विजेता के तौर पर अपने जीत का क्रम जारी रखना चाहेगा वहीं टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बनी पुणे का यह पहला मैच होगा. उसकी भी कोशिश अपने आईपीएल अभियान की विजयी शुरुआत करने की होगी.
2013 और 2015 में आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई ने इस बार अपनी टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है जो पिछले कुछ सत्रों से अच्छी कप्तानी कर रहे हैं और उन्हीं के नेतृत्व में टीम ने दो खिताब जीते हैं.
मुंबई को हालांकि अपने स्टार तेज गेंदबाज श्रीलंका के लसिथ मलिंगा की कमी खलेगी जो कि चोट के कारण अभी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. मलिंगा ने भारत के जसप्रीत बुमराह को काफी कुछ सिखाया था, जिसका परिणाम भारत ने हाल के दिनों में देखा है. टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम में काफी गहराई है जिससे मलिंगा की कमी नहीं खलेगी.
मुंबई की टीम में न्यूजीलैंड के टिम साउदी और दक्षिण अफ्रीका के मार्चेंट डे लांग हैं, जिनसे टीम की गेंदबाजी मजबूत है.
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू से ही मजबूत रही है. रोहित के अलावा उनके पास लैंडल सिमंस, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, मिशेल मैक्लेघन के जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं. वहीं, अम्बाती रायडू, हार्दिक पंड्या जैस युवा खिलाड़ी हैं जो टीम की जीत मे अहम भूमिका निभा सकते हैं.
दूसरी तरफ नई फ्रेंचाइजी टीम पुणे की कमान आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों में है. धोनी ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार खिताब दिलाया था. उनके कप्तान रहते टीम ने लगभग हर सत्र में सेमीफाइनल खेला था.
धोनी के अलावा चेन्नई के रविचन्द्रन अश्विन, फाफ डू प्लेसिस और ईश्वर पांडे भी पुणे की टीम में धोनी का साथ देंगे.
पुणे ने अपनी टीम में इंग्लैंड के केविन पीटरसन को शामिल कर टीम की बल्लेबाजी को और मजूबत कर लिया है. टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत है. टीम के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी ईशांत शर्मा पर होगी. उनके अलावा हरफनमौला इरफान पठान , मिशेल मार्श, आर.पी. सिंह जैसे गेंदबाज टीम में हैं.
ऑस्ट्रेलिया के युवा लेग स्पिनर एडम जाम्पा अश्विन के साथ गेंदबाजी का भार बांट सकते हैं. देखना होगा की धोनी चेन्नई के साथ मिली सफलता को पुणे के साथ दोहरा पाने में कामयाब होते हैं या नहीं.