IPL AUCTION 2018: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बने उनादकट
आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सभी खिलाड़ियों की नजर अनकैप्ड खिलाड़ियों पर होंगी. पहले दिन जहां बेन स्टोक्स और भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा वहीं दूसरे दिन अनकैप्ड के साथ उन खिलाडियों पर भी नजर होगी जो पहले दिन अनसोल्ड रहे थे.
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 11.50 करोड़ की बोली के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे भारतीय गेंदबाज बने. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. जबकि साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को किसी ने नहीं खरीदा. रॉयल्स को सोच समझकर खर्चा करने के लिए जाना जाता है लेकिन आज उसने अपना खजाना खोला और कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम को भी 6.20 करोड़ रूपये में अपनी टीम से जोड़ा. 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे उनादकट के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली जिसके कारण उनकी कीमत 11.50 करोड़ रूपये तक पहुंच गई. लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स उन्हें खरीदने में सफल रहा. उनादकट को टी20 की उनकी विशेषज्ञता के कारण इतनी अधिक रकम मिली. पिछले सीजन में उन्होंने राइजिंग सुपरजाइंट की तरफ से 13.41 की औसत से 24 विकेट लिए थे.
IPL AUCTION 2018 LIVE UPDATE
# 20 लाख बेस प्राइस के जेवन सियरलेस को 30 लाख में केकेआर ने खरीदा.
# मंजूर डार 20 लाख के बेस प्राइस पर किंग्स के साथ हुए
# निधीश दिनसेन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा.
# दुशमंता चमीरा को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख में खरीदा.
# अशोक डिंडा 50 लाख के बेस प्राइस के साथ फिर से ऑक्शन में आए लेकिन किसी टीम ने नहीं खरीदा.
# दो बार अनसोल्ड रहने के बाद बाबा अपराजित 20 लाख के बेस प्राइस पर फिर अनसोल्ड रहे.
# क्रिस गेल एक बार टीमों के डिमांड पर ऑक्शन में आए. दो बार अनसोल्ड रहने के बाद 2 करोड़ के बेस प्राइस पर किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.
# पवन देशपांडे को 20 लाख के बेस प्राइस में आरसीबी ने खरीदा.
# आर्यमान बिरला को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख में खरीदा
# जतिन सक्सेना को 20 लाख में राजसथान रॉयल्स ने खरीदा
# मोनू सिंह और चैतन्य बिश्नोई को 20 लाख के बेस प्राइस पर चेन्नई ने खऱीदा.
# क्षितिज शर्मा को 20 लाख में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
# मेहदी हसन को 20 लाख में सनराइजर्स ने खरीदा.
# महिपाल लोमरोर को राजस्थान ने 20 लाख में खरीदा.
# मोहसिन खान को 20 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा
# इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को सीएसके ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा.
# अंडर 19 टीम के स्पिनर अनुकूल रॉय को दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा
# मयंक डागर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख में खरीदा
# स्पिनर प्रदीप साहु को 20 लाख में किंग्स ने अपने साथ जोड़ा
# एकलव्य द्ववेदी अनसोल्ड रहे.
# श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंनज को मुंबई ने 50 लाख में खरीदा.
# बेन लाफलिन को 50 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद.
# भारत के तेज गेंदबाज वरूण एरॉन 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे पहले राउंड में अनसोल्ड रहे.दूसरे राउंड में भी किसी ने नहीं खरीदा.
# मयंक मार्केंडय को 20 लाख में मुंबई ने खरीदा
# जॉनसन चार्ल्स 75 लाख के बेस प्राइस से उतरे और अन सोल्ड रहे.
# सयन घोष को 20 लाख के बेस प्राइस में दिल्ली ने खरीदा.
# बिपुल शर्मा को 20 लाख के बेस प्राइस में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
# 20 लाख के बेस प्राइस वाले प्रवीण दुबे फिर अनसोल्ड रहे.
# साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को दूसरी बार भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनके बेस प्राइस 1 करोड़ था.
# कोरी एंडरसन 2 करोड़ बेस प्राइस और दूसरे राउंड में भी अनसोल्ड रहे.
# पहले राउंड में अनसोल्ड रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर फिर अनसोल्ड रहे.
# आदित्य तरे 20 लाख में मुंबई इंडियंस के हुए.
# प्रशांत चोपड़ा पहले राउंड में अनसोल्ड रहे. दूसरे राउंड के बाद राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
# 20 लाख के बेस प्राइस वाले सिद्धेश लाड को बेस प्राइस पर मुंबई इंडियंस ने खरीदा.
# इश सोढी(50 लाख) दूसरे राउंड में भी अनसोल्ड रहे.
# 1 करोड़ बेस प्राइस के साथ उतरे थे टिम साउदी,पहले राउंड में अनसोल्ड रहे दूसरे राउंड में बेस प्राइस पर आरसीबी ने खरीदा
# मिचेल जॉनसन का बेस प्राइस 2 करोड़ पहले राउंड में अनसोल्ड रहे.दूसरे राउंड में केकेआर ने इसी कीमत में खरीदा.
# 1 करोड़ बेस प्राइस वाले पार्थिव पटेल पहले राउंड में अनसोल्ड गए लेकिन दूसरे राउंड में 1 करोड़ 70 लाख में आरसीबी में शामिल हुए.
# 75 लाख के बेस प्राइस वाले नमन ओझा पहले राउंड में अनसोल्ड हुए लेकिन दूसरी बार 1करोड़ 40 लाख में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में शामिल हुए
# सैम बिलिंग्स 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ फिर ऑक्शन में आए और चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
# मुरली विजय 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे. पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे लेकिन दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स में हुए वापस.
# पहले राउंड में अनसोल्ड रहने वाले मार्टिन गप्टिल एक बार फिर अनसोल्ड रहे. बेस प्राइस 75 लाख.
# पहले राउंड में अनसोल्ड रहने वाले क्रिस गेल 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ फिर ऑक्शन में आए. लेकिन दूसरी बार भी कोई टीम ने नहीं खरीदा.
# श्रीवत्स गोस्वामी विकेटकीपर बल्लेबाज 20 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरा है. 1 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
# अक्षदीप नाथ 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं यूपी के लिए शानदार प्रदर्शन रहा है एक विकेटकीपर के रूप में किसी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. उन्हें 1 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाबा ने खरीदा.
# 20 लाख में राजस्थान के हुए श्रेयस गोपाल
# तजिंदर ढिल्लों 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं अंतिम के ओवरों में करारे शॉट लगाते हैं. उन्हें 55 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.
# कैमरन डेलपोर्ट 30 लाख के बेस प्राइस में आरसीबी पहुंचे
# दीपक चाहर 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं और 80 लाख में चेन्नई पहुंचे.
# बाबा अपराजित 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. रणजी में प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन यहां अनसोल्ड रहे.
# विराट सिंह 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन अनसोल्ड रहे.
# अंडर 19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं लेकिन अनसोल्ड रहे.
# तन्मय अग्रवाल अनकैप्ड बल्लेबाज 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं और इसी कीमत पर सनराइजर्स ने खरीदा.
# आईपीएल में हैट-ट्रिक लेने वाले एंड्रयू टाय 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं उन्हें 7 करोड़ 20 लाख की मोटी रकम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.
# बिली स्टेनलेक 50 लाख के बेस प्राइस के साथ सनराइजर्स पहुंचे.
# बरिंदर स्त्रान 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. हैदराबाद में थे पिछले साल. इस साल 2.20 करोड़ में किंग्स इलेवन में पहुंचे.
# एडम मिल्न 75 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे.
# इंग्लैंड के गेंदबाज टायमल मिल्स 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं पिछले साल 12 करोड़ में खरीदे गए थे लेकिन इस बार अनसोल्ड रहे.
# ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन 75 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं लेकिन अनसोल्ड रहे.
# बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे और 1.5 करोड़ में मुंबई इंडियंस के हुए.
# श्रीनाथ अरविन्द 50 लाख पर अन सोल्ड रहे.
# भारती तेज गेंदबाज वरुण एरॉन 50 लाख के बेस प्राइस के साथ हैं. लेकिन रहे अनसोल्ड
# न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ल्यूक रॉन्ची 75 लाख के बेस प्राइस के साथ अन सोल्ड रहे.
# श्रीलंका के कुसाल परेरा 50 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे.
# न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम 50 लाख में अनसोल्ड रहे.
# डेविड विली 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं.लेकिन अनसोल्ड रहे.
# मिचेल सैंटनर 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं और चेन्नई टीम में शामिल हुए.
# 50 लाख बेस प्राइस रोवमेन पॉवेल अनसोल्ड रहे.
# क्रिस जॉर्डन 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं और इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को इसी कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
# जॉन हेस्टिंग्स 50 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे.
# साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जे पी ड्युमिनी 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे और इसी कीमत पर मुंबई इंडियंस ने खरीदा.
# ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हिल्टन कार्टराइट 50 लाख में अनसोल्ड रहे.
# एश्टन एगर 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन अनसोल्ड रहे.
# जहीर खान पकतीन 20 लाख के बेस प्राइस के साथ हैं. अफनानिस्तान के इस गेंदबाज को 60 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
# पूर्व स्पिनर नरेन्द्र हिरवानी के बेटे मिहिर हिरवानी अनसोल्ड रहे.
# जगदीश नारायण 20 लाख बेस प्राइस के साथ रहे और चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
# सीएम गौतम 20 लाख के बेस प्राइस के साथ अनसोल्ड रहे.
# केदार देवधर भी अनसोल्ड रहे.
# श्रीलंका के विकेटकीपर डिकवेला और वेस्टइंडीज के पूरन भी अनसोल्ड रहे.
# कैप्ड विकेटकीपर के रूप में सबसे पहले आए वेस्टइंडीज के चार्लस जॉनसन, बेस प्राइस 75 लाख के साथ उतरे लेकिन अनसोल्ड रहे.
# नाथू सिंह 20 लाख में अनसोल्ड रहे.
# अनुरीत सिंह 30 लाख के बेस प्राइस लेकर उतरे हैं और रॉयल्स ने खरीदा.
# प्रदीप सांगवान 30 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. दिल्ली के कप्तान हैं और 1.5 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.
# सयन घोष 20 लाख में अनसोल्ड रहे.
# ब्रेक से पहले आखिरी सेट में अनकैप्ड फास्ट बॉलर के रूप में सबसे पहले आए ईश्वर पांडे 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं लेकिन अनसोल्ड रहे.
# स्वप्निल सिंह 20 लाख बेस प्राइस लेकिन अनसोल्ड रहे.
# बिपुल शर्मा 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरें हैं लेकिन अनसोल्ड रहे.
# 17 साल के अभिषेक शर्मा 20 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे हैं और दिल्ली ने 50 लाख में खरीदा.
# प्रवीण दुबे 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं लेकिन अनसोल्ड रहे.
# शिवम मावी अंडर 19 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 20 लाख का बेस प्राइस और 3 करोड़ में केकेआर ने खरीदा.
# अनकैप्ड ऑलराउंडर में सबसे पहले आए अंकित शर्मा,बेस प्राइस 20 लाख का है और राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
# मनजोत कालरा 20 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे और दिल्ली ने खरीदा.
# सचिन बेबी 20 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे हैं और सनराइजर्स ने खरीदा.
# रिंकु सिंह 20 लाख बेस प्राइस के साथ उतरे हैं और 80 लाख में केकेआर के हुए.
# अपूर्व वानखेड़े 20 लाख के साथ ऑक्शन में उतरे हैं और इसी कीमत पर केकेआर के हुए.
# अनकैप्ड बल्लेबाज में सबसे पहले आए अनमोलप्रीत सिंह 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. लेकिन अनसोल्ड रहे.
# तबरेज शम्सी 50 लाख के बेस प्राइस में अनसोल्ड रहे
# प्रज्ञान ओझा का आईपीएल करियर शानदार रहा है. 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं लेकिन अनसोल्ड रहे.
# फवाद अहमद 50 लाख के बेस प्राइस में अनसोल्ड रहे.
# नेथन लायन अभी तक आईपीएल नहीं खेले हैं. बेस प्राइस 1.5 करोड़ और एक बार फिर अनसोल्ड ही रहे.
# मजीब जारदान ने हाल ही में गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है.अफागानिस्तान के इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है. किंग्स ने 4 करोड़ में खरीदा.
# चोट से परेशान डेल स्टेन 1 करोड़ बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन अनसोल्ड रहे.
# शार्दुल ठाकुर 75 लाख के बेस प्राइस के उतरे हैं. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स मे 2.60 करोड़ में खरीदा.
# ट्रेंट बोल्ट 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं 2.20 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा.
# हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले जयदेव उनादकट 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. 11.5 करोड़ के साथ राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. उनादकट आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे गेंदबाज बने. उन्होंने इरफान पठान को पीछे छोड़ा जिन्हें दिल्ली ने 2011 में 8.6 करोड़ में खरीदा था.
# ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नेथन कुल्टर-नाइल 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं और 2.20 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा.
# मोहम्मद सिराज 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए हैं पिछले सीजन में काफी नाम कमाया था भारतीय टीम में भी जगह मिली अब 2 करोड़ 60 लाख में आरसीबी ने खरीदा.
# कर्नाटक रणजी टीम के कप्तान विनय कुमार 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं और इसी रकम में केकेआर पहुंचे.
# भारत से खेल चुके संदीप शर्मा 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. किंग्स के पुराने खिलाड़ियों में रहे हैं लेकिन सनराइजर्स ने 3 करोड़ में खरीदा.
# मोहित शर्मा 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे और 2 करोड़ 40 लाख में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा लेकिन किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड खेला.
# तेज गेंदबाजों के सेट में सबसे पहले आए धवल कुलकर्णी, बेस प्राइस 50 लाख रुपये और 75 लाख में आरसीबी ने खरीदा लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने आरटीएम कार्ड खेला.
# ऋषि धवन 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन अनसोल्ड रहे.
# अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे 1 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा. फिर से हैदराबाद में पहंचे
# ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं हर टीम इन्हें खरीदना चाह रही है. मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा.
# मोजेस ऑनरीकेज 1.50 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन अनसोल्ड रहे.
# न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन अन सोल्ड रहे.
# गुरकीरत सिंह 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. 75 लाख में डेयरडेविल्स ने खरीदा
# जयंत यादव 50 लाख के बेस प्राइस के साथ दिल्ली पहुंचे.
# ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं मुंबई ने बिड खोला और 1.5 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा
# पवन नेगी 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. 1 करोड़ में मुंबई ने खरीदा. लेकिन आरसीबी ने राइट टू मैच कार्ड खेला
# ऑलराउंडर में सबसे पहले आए वाशिंगटन सुंदर, बेस प्राइस 1.5 करोड़ और उन्हें 3 करोड़ 20 लाख में आरसीबी ने खरीदा.
# मनोज तिवारी 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे. किंग्स इलेवन पंजाब ने 1 करोड़ में खरीदा.
# साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी कोलिन इनग्रम 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे और अन सोल्ड रहे.
# 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड अन सोल्ड रहे.
# मनदीप सिंह 50 लाख बेस प्राइस - आरसीबी ने 1 करोड़ 40 लाख में खरीदा. पहले भी इसी टीम के साथ थे.
# वेस्टइंडीज के लेंडल सिमन्स 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं लेकिन अनसोल्ड रहे.
# ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन अन सोल्ड रहे.
# इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. लेकिन किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई.
# इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजी एलेक्स हेल्स अन सोल्ड रहे.
# सौरव तिवारी 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. मुंबई इंडियंस ने 80 लाख में खरीदा. पहले भी खेल चुके हैं इस टीम से
# कैप्ड बल्लेबाज में एविन लुइस 1.5 करोड़ के साथ ऑक्शन में उतरे हैं. भारत के खिलाफ दो टी 20 शतक लगा चुके हैं. 3 करोड़ 80 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.
# एम अश्विन 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरें हैं. 2 करोड़ 20 लाख में आरसीबी के साथ गए.
# शिवलाल कौशिक 20 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. लेकिन अनसोल्ड रहे.
# इकबाल अब्दुल्ला बेस प्राइस 30 लाख लेकिन अनसोल्ड रहे.
# गौतम कृष्णम बेस प्राइस 20 लाख- राजस्थान रॉयल्स ने 6 करोड़ 20 लाख में खरीदा.
# शहबाज नदीम 40 लाख बेस प्राइस - 3.20 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स पहुंचे
# राहुल चाहर बेस प्राइस 20 लाख -मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ में खरीदा
पहले दिन के ऑक्शन के बाद टीम की स्थिति -
MI - किरोन पोलार्ड,मुस्तफिजुर रहमान,पैट कमिंस,सुर्य कुमार यादव,क्रुणाल पांड्या,इशान किशान
CSK- फाफ डूप्लेसिस,ड्वेन ब्रावो,हरभजन सिंह,शेन वाटसन,केदार जाधव,अंबाटी रायुडू,इमरान ताहिर,करन शर्मा
KXIP- आर अश्विन,युवराज सिंह,करुण नायर,के एल राहुल,डेविड मिलर,एरोन फिंच,मार्कस स्टोइनिस,मयंक अग्रवाल,अंकित सिंह राजपुत,
RCB- ब्रैंडन मैक्कलम, क्रिस वोक्स,कॉलिन डी ग्रैंडहोम,मोईन अली,क्विंटन डीकॉक,उमेश यादव,युजवेंद्र चहल,मनन वोहरा,नवदीप सैनी,अनिकेत चौधरी,कुलवंत खेजरोलिया
KKR- मिचेल स्टार्क,क्रिस लिन,दिनेश कार्तिक,रॉबिन उथप्पा,पियुष चावला,कुलदीप यादव,शुभमान गिल,इशांक जग्गी,कमलेश नागरकोटी,नीतीश राणा
SRH- शिखर धवन,केन विलियमसन,शाकिब अल हसन,मनीष पांडे,कार्लोस ब्रेथवेट,युसूफ पठान,ऋद्धिमान साहा,राशिद खान,रिकी भुई,दीपक हुड्डा,सईद खलील अहमद,बासिल थंपी,टी नटराजन, सिद्धार्थ कौल
RR- अजिंक्य रहाणे,बेन स्टोक्स,संजू सैमसन,जोस बटलर,राहुल त्रिपाठी,डैरसी शोर्ट,जोफ्रा आर्चर
DD- गौतम गंभीर,ग्लेन मैक्सवेल ,जेसन रॉय,कॉलीन मुनरो,मोहम्मद शमी,कगिसो रबाडा,अमित मिश्रा,पृथ्वी शॉ,राहुल टेवटिया, हर्षल पटेल,विजय शंकर, आवेश खान,