IPL Aution 2018: जानें कब और कहाँ देखें आईपीएल के खिलाडियों की नीलामी
IPL 2018 AUCTION: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की नीलामी के लिए 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में मंडी सजने वाली है. इस साल नीलामी में कुल 578 खिलाड़ी शामिल होंगे. जिसमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं.
IPL 2018 AUCTION: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की नीलामी के लिए 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में मंडी सजने वाली है. इस साल नीलामी में कुल 578 खिलाड़ी शामिल होंगे. जिसमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल हैं.
सीजन 11 के लिए लगभग एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्टर्ड किया था. सभी खिलाड़ियों को उनके प्रोफाइल के आधार पर आठ स्लैब में रखा गया है.
इन आठों स्लैब में अंतरराष्ट्रीय स्तर के भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ी शामिल होंगे. पहले स्लैब के खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए का होगा. दूसरे स्लैब में 1.5 करोड़, तीसरे स्लैब में 1 करोड़, चौथे स्लैब में 75 लाख जबकि पांचवे स्लैब का मूल्य 50 लाख रुपए होगा.
स्टोक्स, अश्विन और गंभीर बने मार्की प्लेयर
इसके अलावा बांकि तीन स्लैब में अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे जिसका बेस प्राइज 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए होगा.
किस टीम के पास कितना पैसा
आईपीएल सीजन 11 की नीलामी में खर्च करने की अधिकतम राशि 80 करोड़ रुपए है. इससे पहले रिटेनशन पॉलिसी के तहत सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन किया, जिसकी वजह से नीलामी में अब बचे हुए पैसे से ही टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगा पाएंगे.
रिटेनशन में सबसे अधिक पैसे खर्च करने के मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम रही. इन सभी टीमों ने तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर 80 करोड़ में से अपने 33 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं. अब इन चारों टीमों के पास नीलामी में सिर्फ 47 करोड़ रुपए बचे हैं.
इसके अलावा नीलामी में जो सबसे अधिक पैसे के साथ बोली लगाने उतरेगी वो टीम राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की है, जिन्होंने रिटेनशन में सिर्फ एक-एक खिलाड़ियों को रिटेन किया है. रिटेनशन के बाद इन दोनों टीमों के पास 67.5 करोड़ रुए बचे हुए हैं.
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने दो-दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है और नीलामी में दोनों टीमें 59 करोड़ रुपए के साथ खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे.
नीलामी में राइट टू मैच कार्ड पर भी रहेगी नजर
नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड के जरिए भी टीम मालिक खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाएंगे. आईपीएल सीजन 11 के नए नियम के अनुसार सभी टीमों को कम से कम तीन राइट टू मैच कार्ड का विकल्प मिला है. उदाहरण के लिए जिन टीमों ने रिटेनशन में तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है वो नीलामी में सिर्फ दो राइट टू मैच कार्ड का उपयोग कर पाएगी.
राइट टू मैच कार्ड सभी फ्रेंचाइजियों को दिया गया है. यह उनके पास नीलामी के दौरान बिक चुके अपने पुराने खिलाड़ी को खरीद सकने का मौका होगा. उन्हें इसके लिए खिलाड़ी को खरीदने के लिए नीलामी खत्म होने के बाद लगी सबसे ऊंची बोली की बराबरी करनी होगी.
ऐसे में सीएसके, आरसीबी, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम नीलामी में दो खिलाड़ियों पर राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग कर सकती है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को तीन आरटीएम मिलेगी वहीं सबसे अधिक राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के पास चार राइट टू मैच कार्ड है.
कब और कहाँ देखें आईपीएल की नीलामी
आईपीएल सीजन 11 के नीलामी की पल-पल की लाइव खबरें आप वाह क्रिकेट पर देख सकते हैं. जहां नीलामी से लेकर हर टीम की खबरें होंगी. नीलामी का लाइव टेलिकास्ट पहली बार ब्रॉडकास्त स्पोंसर बने स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. स्टार अपने हर चैनल पर अलग अलग भाषाओं में दिखाएंगा. इसके अलावा आप ऑक्शन को हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.
ऑक्शन की शुरुआत सुबह 9 बजे ITC गार्डेनिया में होगी.