IPL Auction 2019: आईपीएल के 12वें सीजन के लिए आज जयपुर में 351 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर लगी है. इन 351 खिलाड़ियों में 228 भारतीय और 123 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से सभी टीमों के पास अधिकतम 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा. आईपीएल 2019 के लिए युवराज सिंह, इशांत शर्मा और जयदेव उनादकट के भविष्य का फैसला भी होना है.
पिछले सीजन में जयदेव को राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च करके खरीदा था. लेकिन जयदेव टीम की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाए. जयदेव ने पिछले सीजन में 15 मैच खेलते हुए सिर्फ 11 विकेट लिए. इस बार जयदेव ने अपने बेस प्राइज को 1.5 करोड़ रुपये रखा है. घरेलू तेज गेंदबाज के विकल्प की तलाश कर रही टीमों के लिए जयदेव एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
इस बोली में भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रहे युवराज सिंह पर एक बार फिर सभी की नज़रे हैं. पंजाब की टीम से रिलीज होने के बाद युवराज ने अपना बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये कर दिया है. युवराज के लिए पिछला सीजन बेहद ही खराब रहा और उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 10.83 के औसत से 65 रन बनाए.
जयपुर में होने वाली नीलामी से आईपीएल में इशांत शर्मा की किस्मत भी तय हो सकती है. इस सीजन के लिए इशांत शर्मा ने अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपये ही रखा है. पिछले सीजन में इशांत पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था.
इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा साहा, अक्षर पटेल और शमी ने भी अपना बेस प्राइज 1 करोड़ रुपये रखा है. इन तीनों खिलाड़ियों को पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने के चलते रिलीज कर दिया गया.
नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा IPL ऑक्शन LIVE: