IPL AUCTION 2018: भारत के भविष्य से द्रविड़ की मन की बात, कहा- नीलामी हर साल होगी, विश्व कप नहीं
IPL AUCTION 2018: एक तरफ क्वार्टर फाइनल का प्रेशर तो दूसरी तरफ आईपीएल ऑक्शन की बेचैनी. इस हाल में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी होंगे. खिलाड़ियों की इस दुविधा को उनके कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर कौन समझ सकता है.
IPL AUCTION 2018: एक तरफ क्वार्टर फाइनल का प्रेशर तो दूसरी तरफ आईपीएल ऑक्शन की बेचैनी. इस हाल में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी होंगे. खिलाड़ियों की इस दुविधा को उनके कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर कौन समझ सकता है.
ऑक्शन से पहले भारतीय अंडर 19 टीम के कोच द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि वो आईपीएल नीलामी की परवाह किए बिना पूरा ध्यान अंडर 19 विश्व कप पर लगाएं.
तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम का पहला नॉकआउट मुकाबला बांग्लादेश से शुक्रवार को होगा जबकि आईपीएल ऑक्शन शनिवार और रविवार को बेंगलुरू में होगा.
इस नीलामी में टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ के अलावा शुभमान गिल, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और हार्विक देसाइ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘इस बात से दो राय नहीं रखी जा सकती कि आईपीएल नीलामी हो रही है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘यह दिखावा करने की जरूरत नहीं है कि हमें इसके बारे में नहीं पता. हमने इस पर बात की. हमें अपना फोकस बड़े लक्ष्य की ओर रखना है.’’
द्रविड़ ने कहा ,‘‘आईपीएल नीलामी पर लड़कों का वश नहीं है. एक या दो नीलामी से उनके कैरियर पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.’’
उन्होंने कहा ,‘‘नीलामी तो हर साल होगी लेकिन हर साल उन्हें भारत के लिए विश्व कप सेमीफाइनल खेलने का मौका नहीं मिलेगा.’’