IPL Auction 2019: सबसे महंगे बिकने वाले 5 अनकैप्ड प्लेयर्स
IPL Auction 2019: आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हो चुकी है. ऐसे में कई दग्गज़ों के साथ-साथ कई ऐसे युवा खिलाड़ियों पर भी टीमों ने मोटी बोली लगाई है जो इस सीज़न अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.
आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हो चुकी है. ऐसे में कई दग्गज़ों के साथ-साथ कई ऐसे युवा खिलाड़ियों पर भी टीमों ने मोटी बोली लगाई है जो इस सीज़न अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.
आइये एक नज़र में जानें ऐसे ही अनकैप्ड प्लेयर्स के बारे में जो सबसे महंगे बिके.
1. वरुण चक्रवर्ती: बीते दिन 8.4 करोड़ की मोटी रकम पर किंग्स इलेवन पंजाब के खेमे में पहुंचे वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा बेसप्राइज से 40 गुना अधिक आठ करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदा गया. वरुण मिस्ट्री स्पिनर हैं और आर्किटेक्ट होते हुए वो क्रिकेट की पिच तक पहुंचे.
किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि गुमनाम सा दिखने वाला ये क्रिकेट 2019 की बोली में सबसे महंगा बिकेगा.
2. शिवम दुबे: ऑक्शन से एक दिन पहले 5 गेंदों में 5 छक्कों के साथ जिस बल्लेबाज़ की किस्मत चमकी वो कोई और नहीं बल्कि शिवम दुबे ही हैं. 20 लाख बेस प्राइज़ से 5 करोड़ की कीमत तक पहुंच गए. इस बॉलिंग ऑल-राउंडर पर मोटा दांव लगाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विरोधी टीमों के लिए एक मिस्ट्री तो खोज ही ली है.
शिवम दुबे भी अनकैप्ड प्लेयर हैं जिनपर मोटी बोली लगाई गई है.
3. प्रभसिमरन सिंह: पंजाब के इस यवा खिलाड़ी को भी 4.8 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में किंग्स इलेवन पंजाब ने शामिल किया है. इस अनकैप्ड खिलाड़ी का बेस प्राइज़ भी 20 लाख रुपये था. दरअसल टीम सलेक्शन के बाद अपने इंटरव्यू में प्रभसिमरन ने कहा है कि 'मेरा असली सपना है देश की अंडर-19 टीम में जगह बना पाना. इसलिए मैंने तो आईपीएल के बारे में बहुत कुछ सोचा भी नहीं.'
दरअसल प्रभसिमरन आईपीएल में ही खेले अनमोलप्रीत के भाई हैं. इतनी महंगी रकम में पंजाब की टीम में चुने जाने के बाद प्रभसिमरन ने बताया कि बोली के एक समय पर तो वो ये सोचने लगे थे कि इतनी रकम में कितनी ज़ीरो होती होंगी.
4. अक्षदीप नाथ: 5 फुट छह इंच लंबे इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ पर इस बार आरसीबी ने 3.6 करोड़ खर्च किए हैं. इनसे आरसीबी की टीम को बड़ी उम्मीदें भी हैं. हालांकि इससे पहले गुजरात लायंस के लिए 6 मुकाबले खेले अक्षदीप कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे.
5. प्रयास राय बर्मन: 16 साल का लड़का शायद जिसे उम्मीद भी नहीं होगी कि उसे 1.5 करोड़ की भारी रकम पर आईपीएल में आरसीबी जैसी बड़ी टीम में जगह मिलेगी. 16 साल के इस युवा लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज़ ने कुल 9 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4.45 के बेहतरीन इकॉनोमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए हैं. इस युवा स्टार ने इसी साल सितंबर के महीने में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था.