IPL Auction 2019: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2019 के 12वें सीजन के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी आज जयपुर में होने वाली है. इस दौरान कुल 351 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें 228 भारतीय क्रिकेटर्स हैं. इस नीलामी के दौरान सैम करेन, मलिंगा, क्रिस वोक्स, मैकुलम जैसे बड़े खिलाड़ियों की किस्मत भी दांव पर लगी है. 2 करोड़ के अधिकतम बेस प्राइज में 9 प्लेयर शामिल हैं और इनपर सभी टीमों की नज़र हो सकती है.
सैम करेन: आईपीएल 12 के लिए इंग्लैंड के आलराउंडर सैम करेन ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा है. सैम करेन हाल ही में भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज में मैच ऑफ द सीरीज बनने में कामयाब रहे थे. सैम करेन ने अब तक 47 T-20 मुकाबलों में 15.93 के औसत से 478 रन बनाए हैं. इसके अलावा सैम 47 मैचों में 42 विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं.
कोरी एंडरसन: कभी कोरी एंडरसन वनडे में अफरीदी का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़कर सुर्खिया बन गए थे. लेकिन फॉर्म में गिरावट के चलते उनका सितारा ज्यादा समय तक बुलंदी पर नहीं टिक पाया. आईपीएल 12 के लिए कोरी ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा है. पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें नाथन कूल्टर नाइल के रिप्लेसमेंट के तौर पर खरीदा था, पर तीन मैचों में सिर्फ 17 रन बनाने के चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया.
लसिथ मलिंगा: आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे मलिंगा को पिछले साल किसी टीम ने नहीं खरीदा था. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में मलिंगा ने हाल ही में शानदार वापसी की है और उन्हें श्रीलंका की टीम का लिमिटिड ओवर्स का कैप्टन भी बनाया गया है. ऐसे में मलिंगा के फॉर्म को देखते हुए टीमों की उनपर नज़र हो सकती है.
कोलिन इनग्राम: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कोलिन इनग्राम ने भी इस बोली के लिए अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा है. कोलिन इससे पहले 2011 में दिल्ली के लिए आईपीएल के तीन मुकाबले खेल चुके हैं. लेकिन उसके बाद से आईपीएल में किसी भी टीम ने उनपर दांव नहीं लगाया.
ब्रेडम मैकुलम: पिछले सीजन में ब्रेडम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते बैंगलोर ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया. अपने धमाकेदार बैटिंग के लिए मशहूर मैकुलम ने भी अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा है.
शॉन मार्श: पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर शॉन मार्श चर्चा में आ गए थे. लेकिन उस शानदार प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाने की वजह से मार्श को आगे क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले. स्मिथ और वार्नर पर लगे बैन के बाद मार्श टीम ऑस्ट्रेलिया का अहम हिस्सा तो बन गए हैं, पर उनका बल्ला कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहा है. पिछले सीजन में मार्श को किसी ने नहीं खरीदा था.
क्रिस वोक्स: इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को पिछले सीजन में बैंगलोर ने 7.4 करोड़ की बड़ी रकम पर खरीदा था. लेकिन बल्ले और गेंद दोनों से खास प्रदर्शन नहीं करने के चलते उन्हें रिलीज करने का फैसला किया गया. हालांकि शानदार फॉर्म में चल रहे वोक्स आलराउंडर की तलाश में लगी टीमों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
एंजेलो मैथ्यूज: श्रीलंका की टीम की कमान गंवाने वाले एंजेलो मैथ्यूज ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा है. हालांकि खराब फॉर्म और उनका बार-बार चोटिल हो जाना एक बार उनके ना सिलेक्ट होने की वजह बन सकता है.
डार्सी शॉर्ट: पिछले सीजन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डार्सी राजस्थान का हिस्सा थे. पर 7 मैचों सिर्फ 115 रन बनाने के चलते उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया. इस सीजन के लिए भी उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा है.
नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा IPL ऑक्शन LIVE: