अगले साल होने वाले आईपीएल सीज़न 12 के लिए आज सभी आठ टीमें खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी. ये बोली आज जयपुरम में होगी जहां पर सभी टीमें बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर अगले सीज़न के लिए अपना दावा पुख्ता करेंगी.
इस बार आईपीएल में कुल 351 खिलाड़ी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. जिनमें से नौ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रूपए है. इनमें ब्रैंडन मैक्कलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कोलिन इन्ग्राम, कोरी एंडरसन,एंजेलो मैथ्यूज और डार्सी शॉर्ट शमिल हैं. हैरानी वाली बात ये है कि टॉप बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में एक भी भारतीय शामिल नहीं है.
वहीं डेढ़ करोड़ वाले बेस प्राइस में 10 खिलाड़ी हैं जिनमें सिर्फ एकमात्र भारतीय जयदेव उनादकट हैं. वहीं टीम इंडिया के सिक्सर किंग रहे युवराज ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा है. सभी भारतीय फैंस की नज़र इस बात पर भी टिकी हुई है कि युवराज को कौन सी टीम अपने साथ जोड़ती है.
इस ऑक्शन में कुल 119 कैप्ड, 229 अनकैप्ड और 2 असोसिएट नेशन के खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। पहली बार आईपीएल में रिचर्ड मेडली के स्थान पर ह्यूज एडमीडेस नीलामी की प्रक्रिया करेंगे. उन्होंने खुद बीते दिन आईपीएल हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी.
आइये जानें आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आप भी आईपीएल की LIVE नीलामी.
लाइव अपडेट: # आप एक-एक खिलाड़ी का LIVE अपडेट 'wahcricket.com' पर देख सकते हैं.
समय: # दोपहर 2.30 बजे नीलामी की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी.
टीवी पर लाइव: # पूरा ऑक्शन का लाइव अपडेट आप star network पर देख सकते हैं.
लाइव स्ट्रीमिंग: # आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग आप 'hotstar' पर देख सकते हैं.
नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा IPL ऑक्शन LIVE: