क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कितने खतरनाक हैं इस बारे में पूरी दुनिया जानती है.अब आज होने वाले आईपीएल के ऑक्शन में टीम वेस्टइंडीज के भी कई खिलाड़ी निलामी का हिस्सा होंगे. ऐसे में जिन तीन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होगी आइए उनके बारे में जान लेते हैं.


दरअसल पिछले कुछ सालों में क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और पोलार्ड जैसे कई विस्फोटक बल्लेबाजों ने आईपीएल में धूम मचाया है. अब इस बार ऑक्शन में जिन तीन कैरिबियाई खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी. उनका नाम हैं शिमरोन हेटिमर, शेल्डन कॉटरेल और शाई होप.

शिमरोन हेटिमर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा नीलामी से पहले रिलीज किए गए शिमरोन हेटमेयर ने चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले वनडे में 85 रन की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट T-20 में 151.89 का है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. आईपीएल 2019 में आरसीबी के लिए हेटमेयर ने खराब प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 90 रन बनाए.

शेल्डन कॉटरेल

शेल्डन कॉटरेल ने विश्व कप 2019 में शानदार गेंदबाजी की. कॉटरेल ने T20 में 77 मैचों खेले हैं जिसमें उन्होंने 111 विकेट लिए हैं. उनकी गेंदबाजी औस 7.44 की है. हाल ही में संपन्न CPL 2019 में, उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट लिए.

शाई होप

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में नीलामी के दौरान उनके लिए फ्रेंचाइजी जमकर बोली लगा सकती है. वह भारत के खिलाफ चल रहे सीरीज में भी शानदार फॉर्म में हैं.