इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए ऑक्शन से पहले सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिग ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिग ने ट्वीट किया, ''इस नीलामी को लेकर काफी उत्साहित हूं. हमारे नजरें इस नीलामी पर दो बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और दो तेज गेंदबाजों पर हैं. हमारी टीम में काफी अच्छे भारतीय खिलाड़ी हैं जिससे निश्चित तौर पर हमें इसका फायदा होगा.''


बता दें किया अब से कुछ ही देर में ऑक्शन शुरू होने वाली है. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. पहली बार कोलकाता में होने वाली इस कार्यक्रम में 338 खिलाड़ी पर बोली लगाई जाएगी. पहले टोटल 332 खिलाड़ी तय हुए थे लेकिन कुछ ही समय पहले इसमें छह नाम और जोड़ दिए गए हैं. ये छह खिलाड़ी आर विनय कुमार, एशोक डिंडा, मैथ्यू वेड, संजय यादव, रॉबिन बिस्ट और जेक वेदराल्ड हैं जो अन्य 332 क्रिकेटरों के नीलामी में शामिल होंगे.