IPL Auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न का बिगुल बज गया है. आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा. रिपोर्ट के अनुसार दोपहर तीन बजे ऑक्शन शुरू होगी. आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
नीलामी में जिन 283 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उसमें सबसे ज्यादा (56) वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 42 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपने नाम दिए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के 38, श्रीलंका के 31, न्यूजीलैंड के 29, इंग्लैंड के 21 यूएई के 9, नेपाल के 8, स्कॉटलैंड के 7, बांग्लादेश के 5 और आयरलैंड, जिम्बाब्वे, यूएसए और नीदरलैंड के दो-दो खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ी-
कैप्ड भारतीय (21 खिलाड़ी)
कैप्ड इंटरनेशनल (186 खिलाड़ी)
एसोसिएट नेशंस (27 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने कम से कम 1 आईपीएल मैच खेला है (50 खिलाड़ी)
विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी, जिन्होंने कम से कम 1 आईपीएल मैच खेला है (2 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय (743 खिलाड़ी)
अनकैप्ड इंटरनेशनल (68 खिलाड़ी)
नीलामी से पहले सभी टीमों ने 57 खिलाड़ियों को किया है रिलीज़
आईपीएल की सभी आठ टीमों ने इस बार 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 57 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सबसे कम 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
ये बड़े खिलाड़ी नीलामी में होंगे शामिल
आईपीएल 2021 की नीलामी में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन फिंच, मिशेल स्टार्क और क्रिस मॉरिस जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस पर भी पैसों की बारिश हो सकती है. हालांकि, स्टार्क को खरीदने के लिए भी टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ें-