इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए हुयी नीलामी में उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा है. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने उमेश यादव को मिले प्राइस पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि, ये बहुत हैरानी भारी खबर है, दुनिया में ऐसे ज्यादा गेंदबाज नहीं हैं जो लगातार 135-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.
दिल्ली ने लगाया है सही दांव
गौतम गंभीर ने कहा कि, "दिल्ली ने यादव को खरीद कर सही दांव खेला है. ईशांत शर्मा के साथ टीम को इस तरह के अनुभवी गेंदबाज की जरुरत थी. ईशांत के अलावा टीम के पास पहले केवल तुषार देशपांडे ही तेज गेंदबाजी का विकल्प थे. अब उमेश के आने के बाद उम्मीद है टीम के प्रदर्शन में और निखर आएगा." साथ ही उन्होंने कहा, "उमेश यादव को मात्र 1 करोड़ रुपये में खरीदा गया इस से मैं हैरान हूं. हां उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहता है लेकिन जब वो फ़ॉर्म में होते हैं तो उन्हें खेलना बहुत मुश्किल होता है. "
आशीष नेहरा ने भी जताई हैरानी
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी गंभीर की बात से इत्तेफाक रखते हैं. उन्होंने कहा, "झाय रिचर्डसन और काइल जेमीसन को अच्छी खासी कीमत पर ख़रीदा गया है, वहीं उमेश यादव जैसे भारतीय तेज गेंदबाज को सिर्फ एक करोड़ रुपये में खरीदा जाना काफी निराशाजनक है. यह इस अनुभवी खिलाड़ी के साथ न्याय नहीं है." उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि मिचेल स्टार्क, मलिंगा जैसे खिलाड़ी दुनिया भर की लीग क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन हम यहां नए खिलाड़ी और अनुभवी खिलाड़ी की बात कर रहे हैं. उमेश यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज का केवल 1 करोड़ में बिकना मेरी समझ से परे है.
IPL AUCTION 2021: नीलामी में केवल 1 करोड़ रुपये में बिके थे उमेश यादव, गंभीर ने जताई हैरानी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
21 Feb 2021 02:40 PM (IST)
उमेश यादव पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल में खेले थे. हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था इसी के चलते आरसीबी ने इस साल उन्हें रिलीज कर दिया था. आशीष नेहरा ने भी उमेश यादव को मिले प्राइस पर हैरानी जतायी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -