IPL Auction 2021: कोलकाता ने हरभजन सिंह और हैदराबाद ने केदार जाधव को खरीदा, जानिए कितने करोड़ में बिके दोनों खिलाड़ी
लगभग छह घंटे चली इस ऑक्शन में सभी आठ टीमों ने 145.3 करोड़ रुपये खर्च कर 57 खिलाड़ियों को खरीदा.
IPL auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न की नीलामी का आयोजन खत्म हो गया. लगभग छह घंटे चली इस ऑक्शन में सभी आठ टीमों ने 145.3 करोड़ रुपये खर्च कर 57 खिलाड़ियों को खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
कोलकाता ने हरभजन सिंह पर लगाया दांव
आईपीएल के 160 मैचों में 150 विकेट लेने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी सेशन की नीलामी में उनके बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये में खरीदा. भज्जी निजी कारणों की वजह से कोरोना काल में खेले गए आईपीएल 2020 में हिस्सा नहीं ले सके थे.
A serial winner is here for more! 💪🏻 Absolutely ecstatic with the arrival of Bhajji 😍@harbhajan_singh #KKR #IPLAuction #IPL2021
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 18, 2021
केदार जाधव को हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया
वहीं आईपीएल 2020 में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचनाओं का सामना करने वाले केदार जाधव को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया. हैदराबाद ने केदार को उनके बेस प्राइज़ दो करोड़ में खरीदा.
.@JadhavKedar ika nundi mana hyderabad vadu. Eppati laaga support chesthu undandi 🧡 #WelcomeToSRH𝓚𝓮𝓭𝓪𝓻𝓙𝓪𝓭𝓱𝓪𝓿 #IPLAuction #OrangeArmy #SRH pic.twitter.com/RAbNXWifxh
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 18, 2021
इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार
गौरतलब है कि नीलामी में शामिल हुए 292 खिलाड़ियों में से सिर्फ 57 खिलाड़ी ही खरीदे गए. ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. इनमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल, ऑलराउंडर कोरी एंडरसन, तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लेनाघन, इंग्लैंड के जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स, ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल और अनुभवी बल्लेबाज़ डैरेन ब्रावो और भारत के हनुमा विहारी जैसे कई बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.