IPL Auction 2021: आईपीएल 2021 की नीलामी खत्म हुई, जानिए किस टीम ने खरीदा कौनसा खिलाड़ी

IPL Player Auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी खत्म हो गई है. नीलामी में स्टीव स्मिथ को 2.20 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने और ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में आरसीबी ने खरीदा. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ में खरीदा.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 18 Feb 2021 08:26 PM
आईपीएल 2021 की नीलामी खत्म हो गई. इस सीजन की नीलामी में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा. राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. साथ ही आरसीबी ने ही ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में खरीदा. सभी आठ टीमों ने मिलकर कुल 57 खिलाड़ियों को खरीदा.
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा.

आखिरी राउंड की नीलामी में वेंक्टश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कोरी एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसने दूसरे राउंड की नीलामी में भी नहीं बिके.
भारत के अनुभवी ऑलराउंडर हरभजन सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी सी हरि निशांत को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

केदार जाधव को दूसरे राउंड की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को दूसरे राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा.
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी सौरभ कुमार को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
दक्षिण अफ्रीका के अनकैप्ड खिलाड़ी मार्को जेसन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा.
अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर युधवीर चरको को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं अनकैप्ड ऑलराउंडर के भगत वर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा.
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये में खरीदा है.

अनकैप्ड खिलाड़ी कुलदीप यादव को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने एम हरिशंकर रेड्डी को 20 लाख रुपये में खरीदा.

आरसीबी ने सुयष प्रभुदेसाई को उनके बेस प्राइज़ 20 लाख और केएस भारत को भी उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा.
राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन को उनके बेस प्राइज़ 75 लाख रुपये में खरीदा.
दूसरे राउंड की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन को खरीदने के लिए कोलकाता और बैंगलोर के बीच तगड़ी बोली चली. 75 लाख के बेस प्राइज़ वाले इस खिलाड़ी को अंत में 4.80 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा.
दूसरे राउंड की नीलामी में पंजाब किंग्स ने वेस्टइंडीज के स्पिन ऑलराउंडर फेबियन एलन को 75 लाख रुपये में खरीदा है.
दूसरे राउंड की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी वैभव अरोड़ा को 20 लाख रुपये में खरीदा है.
दूसरे राउंड की नीलामी में पंजाब किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी उतकर्ष सिंह को 20 लाख रुपये में खरीदा है.

दूसरे राउंड की नीलामी में पंजाब किंग्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी जलज सक्सेना को 30 लाख रुपये में खरीदा है.
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर मोजेस ऑनरीकेज को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.
टॉम करन जिनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ है उनको दिल्ली ने 5 करोड़ 25 लाख में खरीदा है.
काइल जेमिसन जिनका बेस प्राइज 75 लाख था उनको लेकर शुरुआत में पंजाब और बेंग्लोर के फ्रैंचाइजियों के बीच काफी देर तक संघर्ष चला फिर आखिर में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर ने 15 करोड़ में खरीद लिया.

भारतीय टेस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल नहीं बिके.

भारतीय टेस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल नहीं बिके.

भारतीय टेस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल नहीं बिके.
दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसेन और वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो भी नहीं बिके.

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को भी कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइज़ 75 लाख रुपये था. उनके साथ खिलाड़ी युवा बल्लेबाज़ ड्वेन कॉन्वे भी नहीं बिके.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज़ शॉन मार्श को भी कोई खरीदार नहीं मिला.
स्पिन ऑलराउंडर जगदीशा सुचित को 30 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये था. वहीं केसी करियप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.
अनकैप्ड खिलाड़ी एम सिद्धार्थ को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.
ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड तेज गेंदबाज Riley Meredith को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 40 लाख रुपये था.
अनकैप्ड खिलाड़ी चेतन सकरिया को राजस्थान रॉयल्स 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये था.
लुकमान हुसैन मेरीवाला को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.
शेल्डन जैक्सन को उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है.
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर के गौतम आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये था.

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज़ शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये था. हाल ही में शाहरुख ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ धमाकेदार पारियां खेली थीं.

अनकैप्ड खिलाड़ी रिपल पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.
अनकैप्ड खिलाड़ी रजच पटीदार को भी आरसीबी ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.

युवा भारतीय खिलाड़ी सचिन बेबी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है.

भारत के अनुभवी लेग स्पिनर पीयुष चावला को मुंबई इंडियंस ने 2.40 करोड़ में खरीदा है. चावला पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे.

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को अभी कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये था. वहीं न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी भी नीलामी में नहीं बिके.
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइज़ एक करोड़ में खरीदा. वहीं वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को अभी कोई खरीदार नहीं मिला.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा है. कुल्टर नाइल आईपीएल 2020 में भी मुंबई की टीम का हिस्सा थे.
पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. 24 साल के इस गेंदबाज ने अभी तक आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया है. रिचर्डसन का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये था.
बांग्लादेश के फास्ट बॉलर मुस्ताफिजुर रहमान को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है. मुस्ताफिजुर पहले भी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ में खरीदा. मिल्ने का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये था.
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स को भी अभी कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये था. हालांकि, अभी इन खिलाड़ियों के पास एक मौका और है.
न्यूजीलैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप को कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को भी कोई खरीदार नहीं मिला. कैरी का बेस प्राइज़ 1.50 करोड़ रुपये था.
IPL Auction: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने नीलामी के दौरान कहा, "हम स्टीव स्मिथ को खरीदकर काफी खुश हैं. हमने उन्हें उनकी फॉर्म नहीं बल्कि उनके अनुभव के आधार पर खरीदा है. रिकी पोंटिंग भी काफी खुश हैं. उन्होंने फोन कर अपनी खुशी जाहिर की."
IPL Auction 2021: इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ डेविड मलान को पंजाब किंग्स ने 1.50 करोड़ में खरीदा. मलान मौजूदा वक्त में टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं.

साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा है. इससे पहले आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में युवराज सिंह (16 करोड़) बिके थे.
करुण नायर, केदार जाधव, जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स जैसे बड़े खिलाड़ियों को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला है. हालांकि, अभी वे दूसरे सेट में बिक सकते हैं.
Shubham Dubey sold Rajasthan Royals: भारत के युवा हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. शिवम आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे. शिवम भारत के लिए एक वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
Moin Ali Khan sold to Chennai Super King: इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा है. मोईन आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब वह एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में खेलते दिखेंगे.
Shakib Al Hasan Sold To Kolkata Knight Riders: बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.20 करोड़ में खरीदा है. शाकिब पिछले साल इस लीग का हिस्सा नहीं थे. शाकिब का बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये था.
Glenn Maxwell to sold to RCB: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है. मैक्सवेल को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत कोशिश की, लेकिन पर्स में पैसें कम होने के कारण वो इस खिलाड़ी को नहीं खरीद सकी.
IPL Auction 2021 News: लिमिटेड ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन एरॉन फिंच भी इस सेट में नहीं बिके. पिछले सीज़न में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे.
IPL Auction 2021: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith Sold for 2.2 Crore) को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्मिथ इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे.
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स को नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइज़ डेढ़ करोड़ रुपये था.
इंग्लैंड के जेसन रॉय और भारत के करुण नायर को भी नीलामी में अभी कोई खरीदार नहीं मिला.
IPL Auction 2021: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इस साल नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है. मार्क वुड का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. मार्क वुड पर मुंबई इंडियंस, आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब की नज़र थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वुड को नीलामी में बड़ी रकम मिल सकती है. लेकिन उन्होंने परिवार को प्राथमिकता देने का फैसला किया.
इंग्लैंड के जेसन रॉय और भारत के करुण नायर को भी नीलामी में अभी कोई खरीदार नहीं मिला.
इंग्लैंड के जेसन रॉय और भारत के करुण नायर को भी नीलामी में अभी कोई खरीदार नहीं मिला.
आज की नीलामी में 291 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इस नीलामी के लिए सभी आठ टीमों के पास 61 स्लॉट खाली हैं. लेकिन ऐसा हो सकता है कि टीमें सिर्फ 40 से 45 खिलाड़ियों पर ही दांव लगाएं. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स हालांकि 7 से 8 खिलाड़ियों को आज की नीलामी में खरीद सकती हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के पास सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को खरीदने का विकल्प है.
आज की नीलामी में 291 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इस नीलामी के लिए सभी आठ टीमों के पास 61 स्लॉट खाली हैं. लेकिन ऐसा हो सकता है कि टीमें सिर्फ 40 से 45 खिलाड़ियों पर ही दांव लगाएं. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स हालांकि 7 से 8 खिलाड़ियों को आज की नीलामी में खरीद सकती हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के पास सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को खरीदने का विकल्प है.
IPL Auction 2021 LIVE: शाहरुख खान भारत के वो युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें इस बोली के दौरान बड़ी रकम मिल सकती है. शाहरुख खान ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी 20 कप में अपने बडे शॉट लगाने की क्षमता से सबको प्रभावित किया है. शाहरुख खान को नीलामी से पहले केकेआर और राजस्थान रॉयल्स ने अपने कैंप में भी बुलाया था इसलिए ये दोनों टीमें इस खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं.
IPL Auction 2021 LIVE: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम भी नीलामी वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. शाकिब ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. शाकिब आईसीसी के बैन की वजह से पिछले साल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे. लेकिन इस साल चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स या फिर किंग्स इलेवन पंजाब शाकिब पर दांव लगा सकती हैं. शाकिब के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें बोली में बड़ी रकम पर खरीदे जाने की उम्मीद है.
IPL Player Auction 2021 LIVE: आईपीएल में सबसे ज्यादा दाम पर बिकने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम पर है. युवराज सिंह को 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले साल पैट कमिंस को केकेआर ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. इसके अलावा बेन स्टोक्स को पुणे की टीम ने 2017 में 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
IPL Auction 2021 News: बीसीसीआई ने अब तक आईपीएल के आयोजन की तारीखों का एलान नहीं किया है. लेकिन इस साल अप्रैल-मई में आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन हो सकता है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 28 मार्च को आखिरी वनडे मैच खेला जाना है. इसके करीब 10 दिन बाद आईपीएल का आगाज हो सकता है. नॉकआउट दौर के मुकाबले जून के शुरुआती हफ्ते में भी हो सकते हैं.
IPL Auction 2021 Time:: चूंकि गुरुवार को आईपीएल का मिनी ऑक्शन हो रहा है इसलिए टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड का ऑप्शन नहीं होगा. राइट टू मैच कार्ड सिर्फ मेगा ऑक्शन में ही उपलब्ध होगा. अगले साल 2022 में आईपीएल में मेगा ऑक्शन देखने को मिलेगा. उस ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का विकल्प सभी टीमों के पास होगा.
75 लाख के बेस प्राइज वाले न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर काइल जेमिसन आज की नीलामी का सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं. जेमिसन ने पिछले साल इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था. जेमिसन ने अब तक 6 टेस्ट खेले हैं. जेमिसन ना सिर्फ 140 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर लेते हैं बल्कि वह बड़े शॉट लगाने का माद्दा भी रखते हैं.
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए खिलाड़ियों में शामिल है. अर्जुन तेंदुलकर ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस की टीम अर्जुन तेंदुलकर पर दांव लगा सकती है. अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में मुंबई की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था.
IPL Auction 2021 LIVE: किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी से ठीक पहले अपना नाम बदला है. अब इस टीम को पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाएगा. हर सीजन से पहले कुछ बदलाव करना प्रीति जिंटा की टीम की पहचान बन चुका है. इस साल हालांकि पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान या कोच को नहीं बदला है.
IPL Auction 2021: खिलाड़ियों की नीलामी दोपहर तीन बजे शुरू होगी. नीलामी की प्रक्रिया चेन्नई में होने जा रही है. आज की नीलामी में 291 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. लेकिन सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिमिटिड ओवर कप्तान एरॉन फिंच के नाम पर बोली लगेगी.
IPL Auction 2021 News: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भी वो खिलाड़ी हैं जिन पर आज की नीलामी में सबकी नज़रें रहेंगी. पंजाब किंग्स, आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स तीन टीमें ऐसी हैं जो कि स्मिथ पर दांव लगा सकती हैं. स्मिथ ने हाल ही में इंडिया के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में तेजी से रन बनाकर आईपीएल के लिए अपना दावा मजबूत किया है.
IPL Auction 2021 LIVE: आज चेन्नई में होने वाली नीलामी में 291 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इन खिलाड़ियों में से सिर्फ 61 की किस्मत ही आज चमकेगी क्योंकि सभी टीमों में इतने ही स्लॉट खाली हैं. पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 53 करोड़ रुपये की रकम है.
गुड मॉर्निंग! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज हम अपने इस लाइव ब्लॉग में आईपीएल के मिनी ऑक्शन से जुड़ी हुई अपडेट्स मुहैया करवाएंगे. दिनभर आईपीएल की नीलामी से जुड़ी हुई पल पल की जानकारी हासिल करने के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड


IPL Player Auction 2021 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज होने जा रही है. नीलामी के लिए 1100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. लेकिन 292 खिलाड़ियों को ही नीलामी में शामिल होने का मौका मिला है. हालांकि मार्क वुड के पीछे हटने की वजह से आज की नीलामी में 291 खिलाड़ी ही बचे हैं. सभी 8 टीमों के पास 61 स्लॉट खाली हैं इसलिए नीलामी के बाद इतने ही खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी.


 


आज की नीलामी में सबकी नज़रें किंग्स इलेवन पंजाब पर रहने वाली हैं. पंजाब के पास 53 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम है. पंजाब की टीम ने मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी को रिलीज किया है इसलिए पंजाब की टीम किसी बड़े खिलाड़ी को खरीदने की कोशिश करेगी.


 


नीलामी में 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले भी 9 खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे. 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये तय किया है.


 


नीलामी में सबसे ज्यादा मांग ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज की देखने को मिल सकती है. मैक्सवेल, शाकिब अल हसन और क्रिस मोरिस जैसे ऑलराउंडर पर तीन से चार टीमों की नज़र है. इसके अलावा लगभग सभी टीमों को दो से तीन अच्छे तेज गेंदबाजों की तलाश है.


 


मुंबई इंडियंस की टीम भी एक अच्छे तेज गेंदबाज को खरीदने की कोशिश करेगी. मुंबई की टीम के पास 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम है. मुंबई की टीम ऑस्ट्रेलिया के किसी तेज गेंदबाज पर बड़ा दांव लगा सकती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.