'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 18 फरवरी को होने वाली आईपीएल 2021 की नीलामी में शामिल होंगे. रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन के साथ प्रतिबंध के बाद फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौटे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत भी इस नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे.


बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. वह हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले थे और वह पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस की टीम के साथ ट्रेनिंग करते आ रहे हैं.


श्रीसंत के ऊपर लगा प्रतिबंध इस साल सितंबर में खत्म हो गया था और वह हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये है.


गौरतलब है कि आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी में जिन 283 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उसमें सबसे ज्यादा (56) वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 42 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपने नाम दिए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के 38, श्रीलंका के 31, न्यूजीलैंड के 29, इंग्लैंड के 21 यूएई के 9, नेपाल के 8, स्कॉटलैंड के 7, बांग्लादेश के 5 और आयरलैंड, जिम्बाब्वे, यूएसए और नीदरलैंड के दो-दो खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.


ये बड़े खिलाड़ी नीलामी में होंगे शामिल


आईपीएल 2021 की नीलामी में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन फिंच और क्रिस मॉरिस जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस पर भी पैसों की बारिश हो सकती है.


यह भी पढ़ें- 


IPL Auction 2021: नीलामी के लिए 1097 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल