IPL Auction 2022: नीलामी से पहले हुआ बड़ा बदलाव, अब 590 की जगह 600 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
IPL 2022 Mega Auction: आज और कल यानी 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 की नीलामी होनी है. इससे पहले ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों की संख्या में इज़ाफा हुआ है.
![IPL Auction 2022: नीलामी से पहले हुआ बड़ा बदलाव, अब 590 की जगह 600 खिलाड़ियों की लगेगी बोली IPL Auction 2022: big change happened before mega auction, now 600 players will be bidding instead of 590 IPL Auction 2022: नीलामी से पहले हुआ बड़ा बदलाव, अब 590 की जगह 600 खिलाड़ियों की लगेगी बोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/57c7d00724bbb2d0cab6c6812ec225f1_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 Auction, Full 600 List Of Players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीज़न की नीलामी का आज पहला दिन है. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से ठीक पहले नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों की संख्या में इज़ाफा हुआ है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 10 और खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया है. इसका मतलब है कि अब 590 की जगह कुल 600 खिलाड़ियों की बोली लगेगी.
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, एरोन हार्डी, लैंस मॉरिस, निवेथन राधाकृष्णन, अग्निवेश अयाची, हार्दिक तैमोर, नीतीश कुमार रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, रोहन राणा और सैराज पाटिल को नई लिस्ट में शामिल किया गया है.
बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि 2022 अंडर-19 विश्व कप के खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के कुछ खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल किया जाएगा. इसी कड़ी में इन 10 खिलाड़ियों को लिस्ट में जोड़ा गया है.
जानें नीलामी से जुड़ी अहम बातें-
1. नीलामी का शहर- बेंगलुरू
2. नीलामी की जगह- आईटीसी गार्डेनिया
3. नीलामी का समय- दोपहर 12 बजे
4. नीलामी की तारीख- 12 और 13 फरवरी
5. कुल टीमें- 10
6. सभी टीमों के नाम- चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदरबाद, गुजरात टाइटंस (नई टीम) और लखनऊ सुपर जायंट्स (नई टीम).
7. नीलामी के लिये कुल राशि- प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिये 90 करोड़ रुपये
8. प्रत्येक फ्रेंचाइजी द्वारा खर्च की जाने वाली न्यूनतम राशि: 90 करोड़ रुपये में से 67.5 करोड़ रुपये
9. टीम में खिलाड़ियों की संख्या- न्यूनतम खिलाड़ी: 18, अधिकतम खिलाड़ी: 25
10. बेस प्राइस के स्लैब- दो करोड़ रुपये, डेढ़ करोड़ रुपये, एक करोड़ रुपये, 75 लाख रुपये, 50 लाख रुपये, 40 लाख रुपये, 30 लाख रुपये, 20 लाख रुपये
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)